नई दिल्लीः दिल्ली यूनिवर्सिटी ने शुक्रवार को यूजी- पीजी कोर्सेस में एडमिशन कट ऑफ 2020 की तारीखों को जारी कर दिया है. डीयू ने नए सत्र 2020-2021 के लिए कट ऑफ का पूरा शेड्यूल अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है. कट ऑफ की तारिखों से लेकर एडमिशन को लेकर कब से कब तक प्रक्रिया चलेगी सब जानकारी दी गई है.


दिल्ली यूनिवर्सिटी यूजी एडमिशन कट ऑफ


दिल्ली यूनिवर्सिटी में यूजी एडमिशन के लिए कट ऑफ मेरिट के आधार पर होगा.


पहली कट ऑफ के लिए एडमिशन - 12 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक.


दूसरी कट ऑफ के लिए एडमिशन - 19 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक.


तीसरी कट ऑफ के लिए एडमिशन - 26 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक.


चौथी कट ऑफ के लिए एडमिशन - 2 नवंबर से 4 नवंबर तक.


पांचवी कट ऑफ के लिए एडमिशन - 9 नवंबर से 11 नवंबर तक.


स्पेशल कट ऑफ के लिए एडमिशन - 18 नवंबर - 20 नवंबर तक.


दिल्ली यूनिवर्सिटी यूजी एडमिशन कट ऑफ (एंट्रेन्स के आधार पर)


पहली मेरिट लिस्ट के लिए एडमिशन - 19 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक.


दूसरी मेरिट लिस्ट के लिए एडमिशन - 26 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक.


तीसरी मेरिट लिस्ट के लिए एडमिशन - 2 नवंबर से 4 नवंबर तक.


दिल्ली यूनिवर्सिटी पीजी एडमिशन कट ऑफ लिस्ट शेड्यूल, (एंट्रेन्स/मेरिट के आधार पर)


पहली मेरिट लिस्ट के लिए एडमिशन - 26 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक.


दूसरी मेरिट लिस्ट के लिए एडमिशन - 2 नवंबर से 4 नवंबर तक.


तीसरी मेरिट लिस्ट के लिए एडमिशन - 9 नवंबर से 11 नवंबर तक.


दिल्ली यूनिवर्सिटी में सत्र 2020-2021 की शुरआत 18 नवंबर से होगी. तो वही स्पॉट एडमिशन के लिए 9 नवंबर को पोर्टल ओपन होगा. अगर कुछ सीटें खाली रह जाती हैं तो उस के लिए यूनिवर्सिटी बाद में नई कट ऑफ लिस्ट जारी करेगी.


इसे भी पढ़ेंः 


संयुक्त राष्ट्र महासभा में कश्मीर का मुद्दा उठाने पर भारत ने पाकिस्तान को आड़े हाथ लिया


इमरान खान ने एक बार फिर भारत के खिलाफ यूएन से उगला जहर, कूटनीतिक लिहाज और मर्यादाओं की उड़ाई धज्जियां


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI