दिल्ली यूनिवर्सिटी का स्टूडेंट मोबाइल चोरी के आरोप में गिरफ्तार, दूसरे साथी की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक ओएलएक्स से संपर्क कर उस शख्स की डिटेल मांगी गई, जिसने यह मोबाइल ओएलएक्स के जरिए बेचा था और आखिरकार करीब दो हफ्तों की पड़ताल के बाद पुलिस ने आरोपी संगम को गिरफ्तार कर लिया.
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने मोबाइल चोरी के आरोप में दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्र को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी का नाम संगम है और वह डीयू से बीकॉम कर रहा है. दरअसल 6 दिसंबर को करण चोपड़ा नाम के शख्स ने दिल्ली पुलिस में शिकायत दी थी कि उसकी गाड़ी का शीशा तोड़कर किसी ने दो मोबाइल चोरी कर लिए हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की तो पता चला कि चोरी के दोनों मोबाइल में से एक मोबाइल एक्टिव है. इसके बाद टेक्निकल सर्विलांस के जरिए पुलिस मोबाइल को इस्तेमाल कर रहे शख्स के पास पहुंच गई. उस शक्स ने पुलिस को बताया कि वह मोबाइल उसने ओएलएक्स पर खरीदा है.
ओएलएक्स से मिली जानकारी के बाद पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा पुलिस अधिकारियों के मुताबिक ओएलएक्स से संपर्क कर उस शख्स की डिटेल मांगी गई, जिसने यह मोबाइल ओएलएक्स के जरिए बेचा था और आखिरकार करीब दो हफ्तों की पड़ताल के बाद पुलिस ने आरोपी संगम को गिरफ्तार कर लिया. संगम ने पुलिस पूछताछ के दौरान अपना गुनाह कुबूल कर लिया और बताया की वारदात को अंजाम देने के दौरान उसका एक साथी चिक्की भी उसके साथ था.
दिल्ली पुलिस अब संगम के दूसरे साथी चिक्की की तलाश कर रही है. साथ ही पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इससे पहले इन्होंने कितनी और वारदातों को अंजाम दिया था और इनके गिरोह में और कौन-कौन लोग शामिल हैं. शुरुआती तफ्तीश में पुलिस को यह बात पता चली है कि आरोपी अपने शौक के खर्चों को पूरा करने के लिए इन वारदातों को अंजाम दे रहा था.
ये भी पढ़ें: Drugs Case में बढ़ी अर्जुन रामपाल की मुश्किलें, दवाई की तारीखों से छेड़छाड़ का शक कोविड-19 के नए स्ट्रेन के चलते भारत ने ब्रिटेन से आने वाली सभी फ्लाइट्स पर लगाई रोक