दिल्ली: लड़की से दोस्ती के कारण युवक की पीट-पीटकर कर हत्या, मनीष सिसोदिया ने किया मुआवजे का एलान
दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेकेंड ईयर के छात्र राहुल को उसके आदर्श नगर स्थित घर से बाहर कुछ लोगों ने बुलाया. इसमें उस लड़की का भाई भी शामिल था जिससे राहुल की दोस्ती थी. राहुल को इतना पीटा गया कि उसकी मौत हो गई. उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया मृतक के घर पहुंचे हैं.
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में एक शर्मसार करने वाली घटना हुई है. पूर्वी दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में गुरुवार को एक युवक की पीट-पीट कर निर्मम हत्या कर दी गई. वारदात से पहले आरोपियों ने युवक को फोन कर बाहर बुलाया था. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. जानकारी के मुताबिक मृतक युवक की पहचान राहुल राजपूत के रूप में हुई है.
मृतक मूलचंद कॉलोनी इलाके में अपने परिवार के साथ रहता था. परिवार में पिता संजय, मां रेणुका और छोटी बहन है. राहुल सेकंड ईयर की पढ़ाई कर रहा था. साथ ही बच्चों को अंग्रेजी की ट्यूशन भी दिया करता था. बुधवार की रात, राहुल के चाचा के लड़के गोलू को अंजान नंबर से फोन आया. राहुल के पिता ने बताया कि कुछ लड़के आए और उसे बाहर बुलाया. इसके बाद वो उसे दूसरी गली में ले गए. 10 से 15 की संख्या में आए इन लड़कों ने राहुल को इतना पीटा कि उसकी जान चली गई. इस दौरान भीड़ सिर्फ तमाशा देखती रही.
डीसीपी नॉर्थ-वेस्ट ने बताया कि राहुल की जहांगीरपुरी की एक लड़की के साथ दोस्ती थी. लड़की के परिवार ने इसका विरोध किया. इसके बाद उसके परिजनों ने राहुल की पिटाई की जिससे उसकी मौत हो गई. मोहम्मद राज, मनवार हुसैन और 3 नाबालिगों को इस माम
Victim Rahul was friends with a girl from Jahangirpuri. Her family objected to it so her relatives beat him up, leading to his death. Md Raj, Manwar Husaain & 3 minors arrested. We appeal to people to not give any colour to the case, it is dispute of two families: DCP North West https://t.co/xVEytQpsLe pic.twitter.com/vo6QJYDrIp
— ANI (@ANI) October 10, 2020
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मृतक राहुल के घर पहुंचे. उन्होंने कहा, ''यह एक बड़ी आपराधिक घटना है. राहुल आईपीएस ऑफिसर बनना चाहता था. दिल्ली सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि दोषियों को जल्द से जल्द सजा हो. परिवार को मुआवजे के तौर पर 10 लाख की राशि दी जा रही है. इस मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.''
A big crime has been committed. The boy aspired to be an IPS officer. Delhi govt will make sure that the culprits get punished at the soonest. Ex-gratia of Rs 10 lakh will be given to the family. Stern action will be taken: Delhi Deputy CM after meeting the victim's family https://t.co/aQyYLuj8Tn pic.twitter.com/8CLpH5ZD1r
— ANI (@ANI) October 10, 2020
घटना में शामिल लोग एक लड़की के परिजन बताए जा रहे हैं जिससे राहुल की दोस्ती थी. बता दें कि राहुल बच्चों को अंग्रेजी पढ़ाता था. उसके परिजन इंसाफ की मांग कर रहे हैं.