नई दिल्ली:  दिल्ली विश्वविद्यालय(डीयू) में छात्र संघ के चुनाव के लिए आज वोटिंग होनी है. वोटिंग सुबह 8.30 बजे शुरु होगी. हर बार की तरह ही मुक़ाबला एबीवीपी और एनएसयूआई के बीच है. अध्यक्ष पद के लिए एबीवीपी से जहां रजत चौधरी मैदान में है तो वहीं एनएसयूआई से रॉकी तूसीद मैदान में है.


रॉकी का नामांकन रद्द हो गया था लेकिन हाईकोर्ट से क्लीन चिट मिलने के बाद वह चुनाव लड़ रहे है. बाकी पदों के उम्मीदवारों की बात करें तो एबीवीपी से उपाध्यक्ष पद के लिए पार्थ राणा, सचिव पद के लिए महामेधा नागर और उपसचिव पद के लिए उमा शंकर मैदान में है. जबकि एनएसयूआई से उपाध्यक्ष पद के लिए कुनाल शहरावत, सचिव पद के लिए मीनाक्षी मीणा और उपसचिव पद के लिए अविनाश यादव चुनाव लड़ रहे है.


पिछले 2 बार से एनएसयूआई सिर्फ 1 सीट जीतकर काम चला रही है, लेकिन इस बार अपनी जीत चारों सीट पर पक्की मान रही है. तो वहीं एबीवीपी इस बार सभी सीट अपने नाम करने का दावा कर रही है. हर बार की तरह इस बार भी होस्टल और कैंपस प्लेसमेंट मुख्य मुद्दा है. मतगणना 13 सितंबर को होगी.