(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi University: डीयू में कुलपति की मौजूदगी में अफगानी छात्रों के साथ हुई मीटिंग, मदद का दिया आश्वासन
Delhi University: अफगानिस्तान के छात्रों ने अपने देश की मौजूदा स्थिति के बारे में अपनी चिंताओं और दुखों को साझा किया. छात्रों की समस्याओं में वीजा विस्तार समेत वित्तीय समस्याएं शामिल थी.
Delhi University: दिल्ली विश्वविद्यालय ने काउंसिल हॉल में अफगानिस्तान के छात्रों के साथ विश्वविद्यालय के अधिकारियों की एक बैठक आयोजित की. बैठक में डीयू के कुलपति प्रोफेस पीसी जोशी भी मौजूद रहे. साथ ही कॉलेजों के डीन प्रोफेसर बलराम पाणि, कॉलेजों के डीन प्रोफेसर सुमन कुंडू, निदेशक, साउथ कैंपस और डीयू के रजिस्ट्रार डॉ. विकास गुप्ता की मौजूदगी में अफगानिस्तान के उन छात्रों से मुलाकात की गई, जो वर्तमान में विश्वविद्यालय के विभिन्न यूजी और पीजी पाठ्यक्रमों में पढ़ रहे हैं.
अफगानिस्तान के छात्रों ने अपने देश की मौजूदा स्थिति के बारे में अपनी चिंताओं और दुखों को साझा किया. विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने उनकी समस्याओं को धैर्यपूर्वक सुना जिसमें वीजा विस्तार, आईसीसीआर छात्रवृत्ति, छात्रावास आवास, वित्तीय समस्याएं आदि शामिल थे. कुलपति ने अफगानिस्तान के छात्रों को आश्वासन दिया कि विश्वविद्यालय उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करेगा और दिल्ली विश्वविद्यालय अपने अफगानिस्तान के छात्रों के साथ खड़ा है.
मानसिक दबाव झेल रहे छात्र
डीयू के अर्थशास्त्र के छात्र इकबाल अहमद जई ने कहा, 'मैं अपने देश अफगानिस्तान में मौजूद गंभीर स्थिति के कारण मानसिक दबाव से हर रोज जूझ रहा हूं. मेरी ऑनलाइन क्लासेज चल रही हैं लेकिन मैं अपने देश की ऐसी हालत देखकर बैचेन रहता हूं. पढ़ाई करना भी बहुत मुश्किल हो रहा है.' एहसानुल्लाह करीम डीयू के अंतिम वर्ष के छात्र कहते हैं, 'मेरे कई दोस्त इस वक्त तालिबान हुकूमत के कारण मानसिक दबाव झेल रहे हैं. कई लोगों का परिवार अब भी अफगानिस्तान में है और इस सूरत में उनके लिए अपनी परेशानी व्यक्त करना भी खतरे से खाली नहीं है.'
यह भी पढ़ें:
Afghanistan Crisis: कंधार में भारतीय वाणिज्य दूतावास के अंदर घुसा तालिबान, डॉक्यूमेंट्स की ली तलाशी
Exclusive: हाईजैक भारतीय विमान आईसी 814 के कैप्टन का दर्द- 20 साल बाद भी वैसा ही है तालिबान