नई दिल्ली: कोरोना के कम होते केस के बीच दिल्ली में आज से अनलॉक-8 लागू हो रहा है. अनलॉक के इस चरण में 3 महीने से ज़्यादा समय से बंद पड़े सिनेमाघरों और स्पा को बड़ी राहत मिली है. अनलॉक-8 के तहत सिनेमाहॉल और स्पा को खोलने की इजाज़त दे दी गई है, लेकिन शर्तों के साथ.
इसके साथ ही दिल्ली मेट्रो और बसों से सफर करने वाले लोगों को भी राहत दी गई है. मेट्रो अधिकारियों ने कहा कि आज से ट्रेनें पूरी सीट क्षमता के साथ परिचालित होंगी, लेकिन खड़े होकर यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी. दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) कोविड-19 के कारण लंबे समय के बाद मेट्रो सेवाएं बहाल होने पर सात जून से 50 प्रतिशत सीट क्षमता के साथ ट्रेनों का परिचालन कर रही है.
शादी में अब 100 लोग शामिल होंगे, अंतिम संस्कार में भी 100
शादी समारोह में अब अधिकतम 100 लोगों के शामिल होने की इजाज़त दे दी गई है. वहीं, अंतिम संस्कार में शामिल होने वाले लोगों की अधिकतम संख्या 20 से बढ़ाकर 100 कर दी गई है.
सिनेमा हॉल, थियेटर मल्टीप्लेक्स भी 26 जुलाई से 50 प्रतिशत सीट क्षमता के साथ खोले जा सकेंगे जबकि कारोबारी प्रदर्शनी लगाने की भी अनुमति दी गई है लेकिन इनमें केवल कोरोबारी आगंतुक ही शामिल हो सकेंगे, आम दर्शकों को इनमें प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. डीडीएमए ने कहा कि दिल्ली के स्पा 26 जुलाई से खुलेंगे.
दिल्ली में अप्रैल और मई महीने में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के दौरान संक्रमण के मामलों और मौतों में अभूतपूर्व वृद्धि देखी गई थी. हालांकि, पिछले कुछ हफ्तों में सुधार आया है, जिसके बाद सरकार चरणबद्ध तरीके से शहर को दोबारा खोल रही है. दिल्ली में रविवार को 66 नए कोरोना केस सामने आए जबकि दो लोगों की जान चली गई.
ये भी पढ़ें
Tips: लैपटॉप और डेस्कटॉप पर यूज करना चाहते हैं Google Meet तो ये है इसका प्रोसेस
Tips: एंड्रॉयड स्मार्टफोन को कैसे बनाएं स्मार्ट टीवी रिमोट, जानें ये सिंपल प्रोसेस