दिल्ली में सोमवार से अनलॉक के तीसरे चरण के तहत सभी दुकानों को खोलने इजाजत होगी. साथ ही सभी तरह की पब्लिक एक्टिविटी को अनुमति दी गई है. बाजारों और मॉल में ऑड-ईवन की व्यवस्था खत्म कर दी गई है. अब सभी बाजारों और मॉल में सभी दुकाने एक साथ खुल सकेंगी. बाजार खुलने का समय वही पुराना सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक रहेगा.


अनलॉक प्रक्रिया की 10 बड़ी बातें



  1. दिल्ली में सोमवार सुबह 5 बजे से लॉकडाउन खत्म होगा. बाजार, मॉल और मार्केट कॉम्प्लेक्स में सारी दुकानें सुबह 10 बजे से शाम 8 बजे तक खुल सकती है

  2. निजी दफ्तर 50 फीसदी क्षमता के साथ सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक काम करेंगे.14 जून से 50 फीसदी क्षमता के साथ रेस्तरां फिर से खुलेंगे

  3. साप्ताहिक बाजार को अनुमति दी जा रही है लेकिन एक दिन में एक जोन में एक ही साप्ताहिक बाजार को अनुमति दी जाएगी.

  4. रेस्टोरेंट खोलने की इजाजत होगी, लेकिन सीटिंग कैपेसिटी के 50 फीसदी ग्राहकों के साथ (एक हफ्ते के ट्रायल बेसिस पर)

  5. स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक और कोचिंग संस्थान जैसी कुछ सेवाएं समेत गतिविधियां बंद रहेंगी. राजनीतिक, सामाजिक और धार्मिक सभाएं प्रतिबंधित रहेंगी.

  6. शहर में धार्मिक स्थल पुन: खुलेंगे, लेकिन उनमें श्रद्धालुओं को अनुमति नहीं होगी.

  7. सिनेमा, मल्टीप्लेक्स, स्विमिंग पूल, जिम और सार्वजनिक उद्यान भी बंद रहेंगे

  8. शादियां 20 लोगों के साथ घर या कोर्ट में ही हो सकती हैं. बैंकट हॉल में अनुमति नहीं है

  9. पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ट्रैवल करने की अनुमति है

  10. सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कोविड स्थिति में काफी सुधार हुआ है और संक्रमण के नए मामले कम हुए हैं. उन्होंने साथ ही कहा कि यदि मामले बढ़ते हैं, तो प्रतिबंध फिर से लागू किए जाएंगे.


ये भी पढ़ें-


राहुल गांधी ने तंज भरे अंदाज में बताया- भारत सरकार का सबसे कुशल मंत्रालय कौन सा है


दिल्ली में अब पानी की किल्लत, टैंकर को आता देख पाइप लेकर दौड़ पड़ते हैं लोग