नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज कोरोना अनलॉक की प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए लॉकडाउन के दौरान मिलने वाली नई रियायतों का एलान किया. इसके तहत दिल्ली में अब सोमवार से 50 फीसदी क्षमता के साथ मेट्रो सेवा फिर से बहाल कर दी जाएगी. 


इसको लेकर दिल्ली मेट्रो ने आज जानकारी दी है कि वो अपने पास मौजूद तमाम ट्रेनों में से आधी ट्रेनों का परिचालन शुरू कर देगी. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक अलग अलग लाइनों पर 5 से 15 मिनट के अंतराल के साथ ट्रेनों को चलाया जाएगा.


दिल्ली मेट्रो की ओर से कहा गया है कि ट्रेनों की संख्या धीरे धीरे बढ़ाई जाएगी और बुधवार तक पूरी क्षमता के साथ परिचालन शुरू हो जाएगा. उसके बाद सेवाएं सामान्य हो जाएंगी और लॉकडाउन से पहले की तरह नियमित अंतराल पर ट्रेनें मिलने लगेंगी.


 






आपको बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने पिछले महीने 11 मई को दिल्ली मेट्रो की सेवाओं को बंद करने का एलान किया था. हालांकि अब दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में आई कमी को देखते हुए सरकार धीरे धीरे तमाम चीज़ें खोल रही है, इसी प्रक्रिया में दिल्ली मेट्रो का परिचालन भी शुरू करने का एलान हुआ है.


सीएम केजरीवाल ने किया नई रियायतों का एलान


दिल्ली में सोमवार से केजरीवाल सरकार लोगों को लॉकडाउन में और रियायतें देने जा रही है. हालांकि इन रियायतों के अलावा बाकी तमाम चीज़ों पर पहले की तरह पाबंदी जारी रहेगी. सीएम अरविंद केजरीवाल ने वर्तमान में जारी लॉकडाउन को 14 जून तक के लिए बढ़ा दिया है.


क्या है नई रियायतें


मॉल्स और बाजार में ऑड-इवन के हिसाब से दुकान खोली जाएंगी. सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक.
सरकारी दफ्तर में ग्रुप A ऑफिसर 100 फीसदी उपस्थिति के साथ काम करेंगे और ग्रुप B में 50 फीसदी काम करेंगे.
प्राइवेट ऑफिस 50 फीसदी क्षमता के साथ खोले जा सकते हैं. ज्यादा से ज्यादा वर्क फ्रॉम होम के लिए निवेदन किया गया है.
आवश्यक चीजों और सेवाओं की दुकानें रोज खुलेंगी.


नए कानून नहीं माने तो Twitter को भुगतने होंगे परिणाम, आपत्तिजनक पोस्ट के लिए यूजर कर सकेंगे मानहानि का दावा