नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 231 नए मामले सामने आए और संक्रमण की दर 0.36 प्रतिशत दर्ज की गई. प्रतिदिन संक्रमित होने वाले लोगों की यह संख्या दो मार्च के बाद से सबसे कम है.
सोमवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार एक दिन में कोविड-19 से 36 और लोगों की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 24,627 पर पहुंच गई. दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 14,29,475 मामले सामने आ चुके हैं और कोविड-19 से पीड़ित हुए 13.9 लाख लोग ठीक हो चुके हैं.
बुलेटिन के अनुसार, शहर में अभी 5,208 मरीज उपचाराधीन हैं. घर में पृथक-वास में रह रहे लोगों की संख्या रविवार को 2,327 थी जो घट कर 1,932 रह गई है.
दिल्ली में रविवार को महामारी से 34 मरीजों की मौत हो गई थी और 381 लोग कोरोना से संक्रमित हुए थे. शनिवार को 60 लोगों की मौत हुई थी और संक्रमण के 414 नए मामले आए थे, जबकि संक्रमण दर 0.53 प्रतिशत रही. इससे एक दिन पहले शुक्रवार को दिल्ली में कोविड-19 से 50 लोगों की मौत हुई और 523 नए मामले आए जबकि संक्रमण दर 0.68 प्रतिशत रही.
दिल्ली में सम-विषम व्यवस्था के साथ खुले बाजार
कोरोना वायरस की दूसरी लहर से प्रभावित दिल्ली में हालात सामान्य की ओर बढ़ते नजर आए जब करीब दो महीनों के बाद बाजार और मॉल सम-विषम व्यवस्था के साथ फिर से खुले.
दिल्ली मेट्रो की सेवा सोमवार को करीब तीन हफ्ते के अंतराल के बाद बहाल की गई. अधिकारियों ने बताया कि मेट्रो में उसकी सीटों की क्षमता के, 50 फीसदी यात्री ही बैठ सकेंगे तथा खड़े रहकर यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी.
शराब के ठेकों समेत सभी दुकानें और मोहल्लों की दुकानें भी खुलने लगी हैं लेकिन सिनेमा, थियेटर, रेस्त्रां (होम डिलिवरी और टेक अवे को छोड़कर), बार, जिम, स्पा, नाई की दुकानें, सैलून, ब्यूटी पार्लर और साप्ताहिक बाजार अगले आदेश तक बंद रहेंगे.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी में अनलॉक की प्रक्रिया के दौरान लोगों से कोविड उपयुक्त व्यवहार करने की सोमवार को अपील की. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘आज से दिल्ली में कई गतिविधियाँ फिर से शुरू हो रही हैं. पर कोरोना वायरस से बचाव के सभी एहतियात पूरी तरह से बरतें - मास्क पहनें, सामाजिक दूरी बनाए रखें और हाथ धोते रहें, बिल्कुल ढिलाई नहीं करनी है. कोरोना संक्रमण से बच कर भी रहना है और अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर भी लाना है.’’