नई दिल्ली: करीब ढाई महीने बाद एक बार फिर से जिम खुलने को तैयार हैं. एक ओर जहां इस व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए ये राहत की खबर है तो वहीं फिटनेस प्रेमियों के लिए एक खुशी की सौगात भी है. जिम मालिकों ने इस बार वैक्सीन लगवा चुके लोगों को मेंबरशिप फीस में छूट देने का फैसला किया है. यही नहीं बल्कि पहली डोज़ वालों से ज़्यादा डिस्काउंट दूसरी डोज़ लगवाने वालों को दिया जाएगा. एक समय में ज़्यादा भीड़ इकठ्ठा न हो इसे ध्यान में रखते हुए स्लॉट बुक कराकर ही आने की व्यवस्था भी जिम में रखी जाएगी. खास बात ये है कि स्लॉट अपॉइंटमेंट में भी वैक्सीन लगवाए हुए लोगों को प्रथमिकता दी जाएगी.
वैक्सीन लगवाने वालों को जिम मेम्बरशिप में मिलेगी छूट
दिल्ली जिम एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट चिराग सेठी के मुताबिक हमारे पास सारे SOP बने हुए हैं, हमें उसे फॉलो करना है. सरकार ने 50 फीसदी ओसीक्यूपेंसी बोला है तो उसके लिए हमारे पास स्लॉट सिस्टम है. हम स्लॉट के हिसाब से लोगों को बुलाते हैं ताकि एक बार मे कम से कम लोग आएं. वैक्सीनेशन के लिए हमने अलग डिस्काउंट निकाला है. ये एक अनिवार्य चीज़ है कि अगर आप वैक्सीनेशन कराते हैं तो आपको डिस्काउंट मिलेगा. इस तरह से हम वैक्सीनेशन को भी प्रमोट कर रहे हैं ताकि ज़्यादातर क्लाइंट्स वैक्सीनेटेड रहें. हम पूरे दिल्ली जिम एसोसिएशन को बोल रहे हैं कि अपने क्लाइंट को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रोत्साहित करें. जो लोग वैक्सीन लगवा रहे हैं उनको छूट दी जाए. जिनका पहला डोज़ हो गया है उनको कुछ डिस्काउंट दिया जाएगा और जिनको दोनों डोज़ लग गए हैं उनको ज्यादा डिस्काउंट दिया जाएगा. यहां तक कि उनको जिम अपॉइंटमेंट देने में भी प्राथमिकता दी जाएगी. हमारा सारा स्टाफ भी वैक्सीनेटेड है.
एक लाख लोगों का रोज़गार हुआ प्रभावित
जिम बन्द होने से कई लोगों के रोजगार पर असर भी पड़ा है. चिराग सेठी का कहना है कि पिछले 14 महीने से जबसे कोरोना आया है, इसमें से 8 महीने के करीब जिम बंद रहे हैं. इससे अंदाजा लग सकता है कि जिम मालिकों के ऊपर कितना आर्थिक बोझ रहा है. क्योंकि खर्चा वही है, किराया देना है, सैलरी देनी है, इलेक्ट्रिसिटी और पानी के फिक्स चार्ज हैं, जिम की मेनटेनेंस है, खर्चे वही हैं और हम सिर्फ 6 महीने ही काम कर पाए. दिल्ली में करीब 5500 जिम हैं और करीब 1 लाख लोगों का रोज़गार इस पर निर्भर करता है. जिम से जुड़ी अन्य इंडस्ट्री भी हैं जो इसी पर निर्भर करती हैं. अगर जिम बंद रहेगा तो इन सभी पर असर पड़ता है. इसी वजह से लोग अब नए जिम खोलने में भी हिचक रहे हैं. क्योंकि अगर 6 महीने कोई बिज़नेस बन्द रहेगा तो कोई ऐसे व्यवसाय में क्यों इन्वेस्ट करेगा. सबसे देर में हमें अनलॉक किया जाता है. इन्फेक्शन रेट काफी समय से कम है लेकिन उसके बाद भी जिम को 2-3 हफ्ते देरी से खोला गया.
लॉकडाउन में करना पड़ा 50 फीसदी सैलरी कट
जिम में फिजिकल ट्रेनर का काम करने वाले संदीप का कहना है कि करीब 2 महीने बाद काम पर वापस आए हैं. काम बंद होने के चलते हमारे घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं रही है. मेरे जैसे कई लोग इससे जुड़े हुए हैं, जिनके ऊपर उनका पूरा परिवार निर्भर करता है. जब काम बंद हो जाता है तो कई तरह की दिक्कतें आती हैं. जिम मालिकों के ऊपर भी बहुत बोझ है उन्हें सारे स्टाफ की सैलरी 50 फीसदी तक कट करनी पड़ी. जितना स्टाफ पहले हुआ करता था उसको भी 50 फीसदी कम करना पड़ा. मेरे साथ काम करने वाले कई लोगों को जॉब छोड़नी पड़ी है.
दिल्ली जिम एसोसिएशन ने सभी जिम मालिकों को कोविड अप्रोप्रियेट बिहेवियर का पालन सुनिश्चित कराने के लिए कुछ स्टेप्स को फॉलो करने की सलाह दी है ताकि जिम कोरोना से सुरक्षित रहें.
- जिम में एंट्री केवल स्लॉट आधारित प्रणाली पर दिया जाएगा. सभी आने वाले लोगों की थर्मल स्कैनिंग की जाएगी
- आरोग्य सेतु ऐप इंस्टॉल कराना अनिवार्य होगा
- मेम्बर्स अपने जूते, तौलिया और पानी की बोतल साथ लाए
-जिम स्टैंडअलोन एसी का उपयोग करेंगे जैसे सेंट्रलाइज्ड एयर कंडिशनिंग की जगह स्प्लिट/टॉवर
- सभी जिम स्टाफ का टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें
- जिन सदस्यों को पहली या दोनों डोज़ का टीका लगाया गया है, उन्हें मेम्बरशिप फीस पर अतिरिक्त छूट दी जाएगी.
- व्यायाम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग बरतना और मास्क लगाना अनिवार्य होगा