School Winter Vacation: सर्द हवाओं ने ढाया सितम! यूपी- राजस्थान, हरियाणा- झारखंड समेत कई राज्यों में स्कूल बंद, जानें कब तक हैं छुट्टियां
Winter Vacation: उत्तर भारत में शीतलहर की वजह से दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और पंजाब में स्कूलों में शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया है. जानिए कहां पर कब खुलेंगे स्कूल.
School Holiday: दिल्ली-एनसीआर में ठंड के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सरकार ने 1 जनवरी 2025 से 15 जनवरी 2025 तक स्कूल बंद रखने की घोषणा की है. फिलहाल स्कूल हाइब्रिड मोड में संचालित हो रहे हैं, लेकिन स्थिति और गंभीर होने पर छुट्टियों की तारीखों में बदलाव हो सकते हैं. ये कदम बच्चों की सुरक्षा और ठंड के प्रभाव को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है.
योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश में शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए सभी प्राइमरी स्कूलों में 31 दिसंबर 2024 से 14 जनवरी 2025 तक छुट्टी घोषित कर दी है. ये आदेश नोएडा, गाजियाबाद सहित सभी जिलों के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों पर लागू होगा. शिक्षा विभाग ने ये फैसला बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए लिया है.
राजस्थान में 5 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल
राजस्थान में स्कूल शिक्षा विभाग ने 25 दिसंबर 2024 से 5 जनवरी 2025 तक सभी सरकारी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश घोषित किया है. हालांकि कड़ाके की ठंड को देखते हुए इन छुट्टियों को बढ़ाया जा सकता है. इसी तरह पंजाब में 24 दिसंबर से 31 दिसंबर 2024 तक स्कूल बंद रखने की घोषणा पहले ही की जा चुकी है. ठंड के बढ़ते असर को देखते हुए यहां भी छुट्टियों की अवधि बढ़ने की संभावना है.
हरियाणा में 1 से 15 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश
हरियाणा सरकार ने भी 1 जनवरी 2025 से 15 जनवरी 2025 तक स्कूलों में शीतकालीन अवकाश की घोषणा की है. राज्य में ठंड और कोहरे का प्रभाव लगातार बढ़ रहा है, जिससे बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया गया.
झारखंड और मध्य प्रदेश में भी अवकाश घोषित
झारखंड में सरकारी स्कूल 6 जनवरी 2025 को खोले जाएंगे, जबकि मध्य प्रदेश में 31 दिसंबर 2024 से 4 जनवरी 2025 तक शीतकालीन अवकाश का ऐलान किया गया है. ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए यहां भी छुट्टियों की अवधि बढ़ सकती है.
उत्तर भारत में सर्दी के बढ़ते प्रकोप के चलते स्कूलों में शीतकालीन अवकाश घोषित कर दिए गए हैं. बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अलग-अलग राज्यों में ये कदम उठाए गए हैं. सरकार ने पेरेंट्स और बच्चों से सावधानी बरतने और ठंड से बचने के उपाय अपनाने की अपील की है.
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने 'N' फैक्टर संग रचा इतिहास... जानें राहुल गांधी-केजरीवाल समेत इन राजनीतिक हस्तियों का कैसा रहा साल 2024