Delhi Acid Attack News: दिल्ली के उत्तम नगर में शनिवार (14 जनवरी) रात पालतू कुत्ते को लेकर हुए झगड़े में पड़ोसियों ने कथित तौर पर एक शख्स पर तेजाब जैसे पदार्थ से हमला कर दिया. शख्स गंभीर रूप से घायल हुआ है. उसे राजधानी स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराना पड़ा है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पुलिस ने जानकारी दी है कि पीड़ित का बेटा अपने पालतू कुत्ते को उत्तम नगर स्थित आरोपी के घर के सामने टहलाने ले गया था. इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ.


जिस शख्स पर कथित तेजाब जैसे पदार्थ से हमला किया गया है, उसकी पहचान उत्तम नगर निवासी राजेश्वर के रूप में हुई है. राजेश्वर का एम्स के ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है. वहीं, आरोपियों को हिरासत में लिया गया है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, ''रात 10 बजे उत्तम नगर पुलिस थाने में सूचना आई कि झगड़ा हुआ है और उसमें तेजाब जैसा कुछ इस्तेमाल किया गया है.''


दिल्ली पुलिस ने दी ये जानकारी


दिल्ली पुलिस के अनुसार, शनिवार रात पीड़ित शख्स का बेटा अपने कुत्ते को टहलाने ले गया था, जब वह आरोपी के घर के सामने पहुंचा तो उस मकान में रहने वाले लोगों ने गालियां देना शुरू कर दिया, जिसके चलते दो पक्षों में झगड़ा हो गया और आरोपियों की ओर से पीड़ित और उसके बेटे के ऊपर अम्लीय पदार्थ फेंका गया. दिल्ली पुलिस ने कहा कि एमएलसी की रिपोर्ट के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी. 


पुलिस ने कहा, ''जख्मी शख्स का मेडिको-लीगल केस (MLC) अभी तक तैयार नहीं किया गया है. पहली नजर में, ऐसा लगता है कि तेजाब जैसा पदार्थ टॉयलेट क्लीनर लिक्विड था. हमने आरोपी के घर से एक टॉयलेट क्लीनर लिक्विड बोतल बरामद की है.''


पीड़ित के बेट ने यह बताया


पीड़ित के बेटे अभिषेक कुमार ने एएनआई को बताया कि वह अपने पालतू कुत्ते को वॉक करा रहा था और जैसे ही वह अपने पड़ोसी के घर के सामने से गुजरा तो आरोपियों ने गालियों के साथ पत्थर फेंकना शुरू कर दिया. मौके पर मौजूद लोगों ने पिता को झगड़े की सूचना दी. पिता बचाने के लिए आए. इस बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि एक शख्स ने एक बोतल से एसिड जैसा पदार्थ फेंक दिया, जो पिता ऊपर जा गिरा. उसने बताया कि उसके पिता के सिर में चोट आई. मामले में फिलहाल पुलिस की तफ्तीश जारी है.


यह भी पढ़ें- EXCLUSIVE: कश्मीर से लेकर ED-CBI रेड, भारत जोड़ो यात्रा और पठान विवाद तक... संजय राउत ने दिए तमाम सवालों के जवाब