नई दिल्ली: 16 जनवरी से देशभर में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान शुरू किया गया है. राजधानी दिल्ली में हफ्ते में 4 दिन सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को टीकाकरण किया जाना तय किया गया है. इसी के तहत आज दिल्ली के टीकाकरण अभियान का दूसरा दिन था. पहले दिन की ड्राइव में जहां 53.32% स्वास्थ्यकर्मियों ने कोरोना का टीका लगवाया तो वहीं दूसरे दिन ये आंकड़ा घटकर 44.22% हो गया है.


दूसरे दिन 3,598 स्वास्थ्यकर्मियों ने लगवाया टीका
दिल्ली सरकार से जुड़े सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली में वैक्सीनेशन ड्राइव के दूसरे दिन कुल 3,598 हेल्थकेयर वर्कर्स ने कोरोना का टीका लगवाया, जबकि पहले दिन की ड्राइव में ये संख्या 4,319 थी. 18 जनवरी को दिल्ली के 11 जिलों में कोरोना का टीका लगवाने के लिये रजिस्टर करने वालों की कुल संख्या 8 हज़ार 136 थी. सीरम इंस्टिट्यूट की कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने के लिए रजिस्टर्ड लोगों की संख्या 7,541 थी, इनमें से 3,359 हेल्थकेयर वर्कर्स ही वैक्सीन लगवाने पहुंचे. वहीं, भारत बॉयोटेक की को-वैक्सीन लगवाने वालों की रजिस्टर्ड संख्या 595 थी, इनमें से 239 हेल्थकेयर वर्कर्स ने ही वैक्सीन लगवाई. गौरतलब है कि दिल्ली में दिल्ली सरकार और प्राइवेट अस्पतालों में कोविशील्ड लगाई जा रही है और केंद्र सरकार के 6 अस्पतालों में को-वैक्सीन लगाई जा रही है.


26 साइड इफेक्ट के मामले, 1 अस्पताल में भर्ती
वैक्सीनेशन ड्राइव के दूसरे दिन पूरी दिल्ली में 26 AEFI (एडवर्स इवेंट्स फॉलोइंग इम्यूनाइजेशन) यानी प्रतिकूल परिस्थितियों के मामले रिपोर्ट हुए. इनमें से 24 मामले मामूली साइड इफ़ेक्ट के थे, जबकि 2 मामले गंभीर श्रेणी में थे, जिसमें से 1 व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती किया गया है. ये सभी AEFI मामले उन वैक्सीनेशन साइट के हैं, जहां कोविशील्ड वैक्सीन दी गई. दिल्ली में पहले दिन के टीकाकरण के बाद कुल 52 मामले साइड इफ़ेक्ट के सामने आए थे, जिनमें से 1 को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था.


जिन जिलों में AEFI मामले रिपोर्ट किए गए हैं, उनमें से सबसे ज़्यादा 4 मामले सेंट्रल दिल्ली में रिपोर्ट किये गए हैं. वहीं पूर्वी, उत्तर पूर्वी, उत्तर पश्चिमी, दक्षिणी, दक्षिण पश्चिमी और पश्चिमी, हर ज़िले में 3 साइड इफ़ेक्ट के मामले सामने आए हैं. इसके अलावा उत्तरी दिल्ली में 2 और, नई दिल्ली और शाहदरा ज़िले में 1-1 AEFI केस रिपोर्ट हुआ है.


वैक्सीनेशन के लिये प्रेरित करने को दिल्ली सरकार चलाएगी अभियान- सूत्र
दिल्ली सरकार से जुड़े सूत्रों के मुताबिक दिल्ली में ज़्यादा संख्या में स्वास्थ्यकर्मी कोरोना वैक्सीन लगवाएं, इसके लिए दिल्ली सरकार अभियान चलाएगी. अभियान के तहत स्वास्थ्य कर्मियों से बात करके उनकी शंका या हिचकिचाहट का समाधान करने की कोशिश की जाएगी. स्वास्थ्य कर्मियों को फोन करके भी टीके लगवाने के लिए प्रेरित किया जाएगा.


बंगाल: ममता बनर्जी ने शुभेंदु अधिकारी के गढ़ नंदीग्राम से चुनाव लड़ने का एलान किया, बोलीं- यह मेरे लिए लकी है