दिल्ली: देश भर में कोरोना वायरस को लेकर तनावपूर्ण स्थिती बनी हुई है. वहीं, दिल्ली में एक निजी अस्पताल ने कोरोना टीकाकरण नियमों को खुलेतौर पर उल्लंघन किया है. दरअसल, जानकारी के अनुसार, इस अस्पताल में 45 साल की उम्र से कम के लोगों को भी टीका लगाये जाने की प्रक्रिया चल रही थी.


कारण बताओ नोटिस जारी करने का दिया निर्देश


जानकारी के सामने आने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिल्ली के प्रमुख सचिव को पत्र लिख दिया है. बताया जा रहा है कि इस पत्र के जरिए उन्होंने प्रमुख सचिव से मामले में ध्यान और अस्पताल को कारण बताओ नोटिज जारी करने का आदेश दिया है.


48 घंटे में जवाब दिए जाने की बात


खबरों के मुताबिक, स्वास्थ्य मंत्रालय ने पत्र में लिखा कि, दिल्ली के एक निजी अस्पताल में टीकाकरण के प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया जा रहा है. तय उम्र से कम के लोगों को भी कोरोना वैक्सीन दी जा रही है. उन्होंने कहा कि, इधर 45 साल की उम्र के लोगों को स्वास्थ्य व अग्रिम मोर्चे पर तैनात कर्मचारी के रूप में दाखिल कर वैक्सीन दी गई. स्वास्थ्य मंत्रालय ने सख्ती दिखाते हुए आदेश दिए कि अस्पताल को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाए जिसका जवाब 48 घंटे के अंदर दिया जाए.


यह भी पढ़ें.


असम-बंगाल में तीसरे, केरल-तमिलनाडु और पुडुचेरी में एक मात्र चरण का चुनाव प्रचार खत्म, 6 अप्रैल को होगी वोटिंग