Suicide Case: दिल्ली के वसंत विहार इलाके में मां और 2 बेटियों की संदिग्ध हालात में मौत, जांच में जुटी पुलिस
Delhi Suicide Case: दिल्ली के वसंत विहार में इलाके में एक मां और 2 बच्चियों के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस के मुताबिक पहली नजर में ये आत्महत्या का केस लग रहा है लेकिन जांच जारी है.
![Suicide Case: दिल्ली के वसंत विहार इलाके में मां और 2 बेटियों की संदिग्ध हालात में मौत, जांच में जुटी पुलिस Delhi vasant Vihar 3 dead bodies found in the flat police starts investigation the case ann Suicide Case: दिल्ली के वसंत विहार इलाके में मां और 2 बेटियों की संदिग्ध हालात में मौत, जांच में जुटी पुलिस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/21/94661619e8ac9402ab55340dbc2bbc01_original.webp?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
3 Dead bodies Found In Delhi: दिल्ली के वसंत विहार इलाके में एक फ्लैट के अंदर मां और 2 बेटी मृत पायी गईं हैं. पुलिस के मुताबिक पहली नजर में तो ये सुसाइड का मामला लग रहा है. मां का नाम मंजू था जबकि बेटियों का नाम अंशिका और अंकु. ये शव वसंत अपार्टमेंट मकान नम्बर 207 में मिले हैं. फ्लैट के सभी खिड़की दरवाजे अंदर से बन्द थे. पुलिस ने जब दरवाजे खोले तो पाया कि गैस सिलिंडर थोड़ा खुला हुआ था. तीन छोटी अंगीठियां भी मिली हैं. माना जा रहा है कि तीनों की मौत दम घुटने से हुई है. सुसाइड नोट भी मिले हैं.
बताया जा रहा है कि मंजू लंबे समय से बीमार चल रही थीं और बिस्तर से हिल डुल नहीं सकतीं थी. तो वहीं इस घर के मालिक, आंशिका और अंकु के पिता की 2021 में कोरोना से मौत हो गयी थी. जिसके बाद से पूरा परिवार डिप्रेशन में था. फिलहाल जांच जारी है.
डिप्रेशन में ली जान
केस के आईओ से मिली जानकारी के अनुसार तीनो लंबे वक्त से डिप्रेशन का शिकार थे, डीडीए के जनता फ्लैट में रहते थे. इन लोगों का फिलहाल कोई परिजन नहीं मिला है जिनसे ज्यादा जानकारी प्राप्त की जाए. शवों को सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया है. सुसाइड नोट के बारे में पुलिस कोई खुलासा नहीं कर रही है. शुरूआती जांच में पता चला है कि घर के मालिक की 2021 में कोरोना के दौरान मौत के बाद मां डिप्रेशन में चली गई और तब से ही बीमारी रहने लगी और बिस्तर पकड़ लिया. मां की तबियत खराब रहने के कारण दोनों बच्चियां भी परेशान रहने लगीं. बताया गया है कि ये बच्चियां भी किसी से ज्यादा मतलब नहीं रखती थीं.
पुलिस का क्या कहना है
पुलिस का इस मामले पर कहना है कि उन्हें रात को 8 बजकर 55 मिनट पर जानकारी मिली कि वसंत विहार इलाके के अपार्टमेंट नबर 207 वाले दरवाजा नहीं खोल रहे हैं. सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी समेत कई अन्य पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे. मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि फ्लैट के दरवाजे और खिड़कियां चारों तरफ से बंद हैं. दरवाजा खटखटाने और डोर बेल बजाने पर भी कोई अंदर से दरवाजा नहीं खोल रहा है तो पुलिस को शक हुआ तो पुलिस ने दरवाजा तोड़ दिया और अंदर घुसी तो देखा तीन शव पड़े हुए हैं.
ये भी पढ़ें: Budaun News: बदायूं में नाबालिग प्रेमी जोड़े ने मंदिर में फांसी लगाकर दी जान, परिजनों को इस बात का शक
ये भी पढ़ें: Noida News: नोएडा के गौर सिटी- 2 में 22वीं मंजिल से युवक- युवती ने कूद कर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)