नई दिल्लीः कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे फेज के तीसरे दिन पूर्व क्रिकेटर और 1983 क्रिकेट वर्ल्ड कप विजेता टीम के कैप्टन कपिल देव ने कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लिया. कपिल देव ने निजी अस्पताल फोर्टिस में टीका लगवाया. इससे पहले मंगलवार को भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने मंगलवार को अहमदाबाद के एक अस्पताल में कोविड-19 का टीका लगवाया था. रवि शास्त्री ने अपोलो अस्पताल में टीका लगवाया था. उन्होंने सहयोग और समर्थन के लिए अपोलो अस्पताल के स्टाफ को धन्यवाद दिया. रवि शास्त्री 58 साल के हैं.





मख्य कोच और भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर शास्त्री ने ट्वीट कर कहा था, ''कोविड-19 टीके की पहली डोज लग गई. चिकित्सा पेशेवरों और वैज्ञानिकों को धन्यवाद जिन्होंने महामारी के खिलाफ भारतीय झंडा बुलंद किया.''


भारत में 1 मार्च (सोमवार) से दूसरे चरण के टीकाकरण अभियान की शुरुआत हुई जिसमें इसके दायरे को बढ़ाते हुए वरिष्‍ठ नागरिकों और गंभीर बीमारियों से पीड़ित 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को भी टीके लगाए जा रहे हैं.


'सेक्स सीडी' से कर्नाटक में सियासी बवाल, मंत्री रमेश जारकीहोली ने पद से दिया इस्तीफा