दिल्लीः जल बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा ने किया सोनिया विहार वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का दौरा, दोबारा शुरू हुई पानी की सप्लाई
दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्ढ़ा ने सोनिया विहार वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का दौरा किया है. इसके साथ ही उन्होने 70-80 प्रतिशत क्षमता के साथ दोबारा कामकाज शुरू कराया. उन्होंने कुछ ही घंटों में 100 प्रतिशत क्षमता पर काम शुरू होने का भरोसा दिलाया है.
नई दिल्लीः दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्ढ़ा ने शनिवार को दिल्ली जल बोर्ड के सोनिया विहार वाटर प्लांट का दौरा किया. इसमें अमोनिया का स्तर दोबारा बढ़ गया था जिस कारण इसका पानी प्रभावित हो गया था. अपने दौरे में DJB उपाध्यक्ष ने सुनिश्चित किया कि प्लांट का कामकाज 70-80 प्रतिशत क्षमता पर दोबारा शुरू हो जाए.
राघव चड्ढा ने सोनिया विहार प्लांट पर वरिष्ठ अधिकारियों और चीफ इंजीनियर (वॉटर) के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक भी की और सोनिया विहार और भागीरथी प्लांट में दोबारा पूरी क्षमता के साथ काम शुरू करने का निर्देश दिया. इन प्लांट्स से दक्षिणी दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, उत्तर पूर्वी दिल्ली और NDMC के कुछ इलाकों में पानी सप्लाई किया जाता है.
इस मामले पर संदेश जारी करते हुए राघव चड्डा ने पानी में बढ़े अमोनिया के कारणों की जानकारी दी. उन्होंने कहा, ‘दिल्ली चारों तरफ से जमीन से घिरा हुआ प्रदेश है, हमें अपने पानी के लिए पड़ोसी राज्यों पर निर्भर होना पड़ता है. दिल्ली में पानी गंगा, यमुना और व्यास नदी से आता है. यमुना का पानी हरियाणा और गंगा का पानी उत्तर प्रदेश से आता है.
बता दें कि सालाना मेंटेनेंस की वजह से गंगा नदी का पानी जो उत्तर प्रदेश से आता है वो बंद हो गया है और ऐसा हर साल अक्टूबर महीने में होता है. दुर्भाग्यवश इस बार इस मेंटेनेंस के काम के साथ हरियाणा से दिल्ली में आने वाले पानी में अमोनिया बढ़ने की घटना भी हो गई है.'
पानी में अमोनिया के बढ़े हुए स्तर फिलहाल 1.7 पीपीएम से 1.9 पीपीएम (पाट्र्स प्रति मिलियन) के बीच है. इस वाटर प्लांट में शुक्रवार को अमोनिया का स्तर 3.5 पीपीएम तक चला गया था, जो कि बहुत ही ज्यादा खराब स्तर माना जाता है. अमोनिया का स्तर इतना ज्यादा बढ़ने की वजह से दिल्ली जल बोर्ड को शुक्रवार को सोनिया विहार और भागीरथी प्लांट बंद करना पड़ा था.
सोनिया विहार और भागीरथी प्लांट में दिक्कत होने की वजह से दक्षिणी दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, उत्तर पूर्वी दिल्ली और एनडीएमसी के जिन इलाकों में पानी की सप्लाई प्रभावित हुई, वो इलाके गोकुलपुरी, सोनिया विहार, करावल नगर, बाबरपुर, ताहिरपुर, दिलशाद गार्डन, नंदनगरी, शाहदरा, लक्ष्मी नगर, गीता कॉलोनी, मयूर विहार, कोंडली, विवेक विहार, सीलमपुर, शास्त्री पार्क, ब्रह्मपुरी, गांधी नगर, सराय काले खां, ओखला, बदरपुर, सरिता विहार, वसंत कुंज, महरौली, ग्रेटर कैलाश, साउथ एक्सटेंशन, लाजपत नगर, लोधी रोड, काका नगर हैं.
इसे भी पढ़ें
क्या अगले हफ्ते आने वाली है Corona Vaccine? देखिए ये रिपोर्ट
Delhi: लगातार चौथे दिन Corona के 5000 से ज्यादा मामले आए सामने