नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के पॉश विकासपुरी इलाके में 70 साल के एक बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना सोमवार शाम की है, जब 70 साल के बुजुर्ग आत्म सिंह कराला से अपने घर आ रहे थे. जैसे ही वह अपनी कार से नीचे उतरे तो पहले से ही मौजूद बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी और फरार हो गए. आत्म सिंह को नजदीक के अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. फिलहाल पुलिस हत्यारों की तलाश कर रही है और यह आशंका जता रही है कि यह हत्या प्रॉपर्टी विवाद के चलते की गई हो सकती है. वेस्ट डिस्ट्ट्रि्क्ट के डीसीपी दीपक पुरोहित का कहना है कि मामले की जांच चल रही है जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
कब हुआ, कैसे हुआ?
राजधानी दिल्ली के पॉश इलाके में विकासपुरी मौजूद हैं. सोमवार शाम 70 साल के एक बुजुर्ग आत्म सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जो अपने परिवार के साथ रहते थे. कल शाम लगभग 4:45 बजे वह कराला स्थित अपने ऑफिस से घर लौटे थे, जैसे ही वह अपनी कार से नीचे उतरे तो घर के बाहर पहले से ही मौजूद बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उन्हें टारगेट किया और नजदीक से उनके सर में गोली मार दी. दोनों ही बदमाशों ने हेलमेट लगाए हुए थे, जो फरार होने में सफल रहे. जैसे ही गोली चलने की जानकारी इलाके में फैली आसपास के लोग एकत्र हो गए. गोली चलने की जानकारी मिलते ही यहां पर बीट कांस्टेबल ही सबसे पहले मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से आत्म सिंह को नजदीक के अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
28 साल पहले अफगानिस्तान से दिल्ली आये थे आत्म सिंह
पुलिस का कहना है कि आत्म सिंह लगभग 28 साल पहले अफगानिस्तान से भारत आए थे. यहां पर वह कराला में प्रॉपर्टी का व्यवसाय कर रहे थे. साथ ही कराला में स्थित एक गुरुद्वारे में सेवादार भी थे. पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक तौर पर यह मामला प्रॉपर्टी से जुड़े विवाद का लग रहा है. इसलिए पिछले कुछ दिनों की डिटेल खंगाली जा रही है. इस दौरान आत्म सिंह ने प्रॉपर्टी का कोई सौदा किया हो, इसके अलावा यह भी जांच की जा रही है कि किसी से उनका कोई विवाद तो नहीं था? आत्म सिंह के परिवार में उनकी पत्नी, दो बेटे और बेटी है. एक बेटा लंदन में रहता है.
मौत से 15 मिनट पहले पत्नी को किया था फोन
आत्म सिंह के परिजनों का कहना है कि 28 साल पहले वह अफगानिस्तान से भारत आए थे. वह कराला में प्रॉपर्टी का काम भी करते थे. साथ ही कराला में एक गुरुद्वारा भी है, जिसमें वे सेवादार थे और लगभग 13 सालों से वहां के प्रधान भी थे. वे गुरुद्वारे की सेवा में अपना बहुत समय गुजारा करते थे और आम लोगों की भी मदद करते थे. कल शाम को जब वह कराला से घर लौट रहे थे, तो घर पहुंचने से लगभग 15 मिनट पहले उन्होंने अपनी पत्नी को फोन करके पानी गर्म करने के लिए कहा था कि मैं आकर नहा लूंगा. उनकी पत्नी ने पानी गर्म कर दिया था.
आत्म सिंह की गाड़ी घर के नीचे आकर रुकी तो उनकी पत्नी ऊपर ही उनका इंतजार कर रही थी. 10 मिनट तक जब वह ऊपर नहीं आए, तो उनकी पत्नी ने अपने बेटे को कहा कि एक बार नीचे जाकर देखो तुम्हारे पापा क्यों नहीं आए? उनके बेटे ने ऊपर बालकनी से नीचे देखा तो आत्म सिंह जमीन पर गिरे हुए थे. उसे लगा कि पापा को बीपी की प्रॉब्लम है, हो सकता है तबियत खराब होने की वजह से नीचे गिर गए हों. नीचे आकर देखा तो आत्म सिंह के सर से खून निकल रहा था. जिसके बाद उसने शोर मचाया कि पिताजी को गोली मार दी है. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस आई थी, डीसीपी भी आये थे और फोरेंसिक टीम भी. आत्म सिंह का किसी से कोई विवाद नहीं था.
कौन दे रहा था आत्म सिंह को धमकी?
इस पूरे मामले में जहां एक ओर आत्म सिंह का परिवार इस बात से इनकार कर रहा है कि उनकी किसी से कोई रंजिश नहीं थी, तो वही दबी जुबान में पुलिस सूत्रों से यह जानकारी मिली है कि आत्म सिंह का पिछले कुछ समय से कराला इलाके में ही प्रॉपर्टी से संबंधित विवाद चल रहा था. यह विवाद कराला इलाके के ही किसी दबंग व्यक्ति से था, जो उन्हें धमकी भी दे चुका था. 1-2 दिन पहले उस व्यक्ति और आत्म सिंह की फ़ोन पर लगभग आधे घंटे तक बातचीत भी हुई थी, जिसमें गर्मागर्म भी हुई थी. पुलिस इसी एंगल को ध्यान में रखते हुए इस पूरे मामले की जांच आगे बढ़ा रही है.
हत्यारों ने पहले से की हुई थी रेकी
जिस तरीके से आत्म सिंह की हत्या को अंजाम दिया गया है, उससे एक बात स्पष्ट है कि बाइक सवार दोनों हत्यारे इस पूरे इलाके से अच्छी तरह वाकिफ थे. इतना ही नहीं उन्हें आत्म सिंह के घर पहुंचने का समय भी पहले से पता था और यह भी पता था कि वह किस रूट से अपने घर आते हैं. पुलिस सूत्रों का कहना है कि अब तक हुई जांच में पता चला है कि बाइक सवार दोनों बदमाश पहले से ही आत्म सिंह के घर के बाहर मौजूद थे. इससे यह स्पष्ट लगता है कि दोनों ही हत्यारे इस पूरे इलाके की रेकी पहले से ही कर चुके थे. उन्हें इस पूरे इलाके के बारे में सारी जानकारी थी. सीसीटीवी फुटेज में भी ऐसा दिख रहा है कि बाइक पर सवार दोनों बदमाश उनके घर के बाहर खड़े होते हैं. जैसे ही आत्म सिंह की गाड़ी आती है, वह अपनी बाइक को थोड़ा आगे लेकर जाते हैं और फिर वापस आते हैं. जैसे ही आत्म सिंह अपनी गाड़ी से बाहर निकलते हैं, दोनों बदमाश बाइक से उतर कर उनके नजदीक जाते हैं और उनके सिर में गोली मारकर फरार हो जाते हैं.
सेवा करने वाले इंसान की जान का दुश्मन कौन?
पुलिस अब हत्यारों का सुराग तलाश रही है. सबसे बड़ा सवाल यह है कि सरदार आत्म सिंह जो सेवा भाव वाले व्यक्ति थे और वर्षों से लोगों की सेवा करते आ रहे थे और गुरुद्वारे में सेवा करते आ रहे थे, तो ऐसे व्यक्ति का कोई दुश्मन कैसे हो सकता है और आखिर वह क्या कारण है, जो किसी ने सरदार आत्म सिंह की जान ले ली.
सरकार ने फिर कसी Chinese Apps पर नकेल, 43 एप्स पर लगाई पाबंदी