नई दिल्ली: दिल्ली के उत्तर पूर्वी इलाके में हुई हिंसा में मरने वालों की संख्या हर दिन बढ़ रही है. सोमवार को अलग-अलग अस्पतालों में मरने वालों की संख्या 46 पहुंच गई. अब तक हुई इन मौतों में 38 की मौत गुरु तेग बहादुर अस्पताल, तीन की मौत लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल, एक की मौत जग प्रवेश चंद्र हॉस्पिटल जबकि चार की मौत राम मनोहर लोहिया अस्पताल में हुई है.
गोकुलपुरी नाले से लगातार मिल रही है लाशें
उत्तर पूर्वी दिल्ली के गोकुलपुरी नाले से लगातार लाशें मिलने का सिलसिला रविवार को भी जारी है. रविवार को भी इस नाले से तीन लाशें निकाली गईं. हालांकि अभी तक इन लाशों की पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस को शक है कि इन लोगों की हत्या भी हिंसा के दौरान ही उपद्रवियों द्वारा की गई होगी और फिर बाद मे लाश को ठिकाने लगाने के लिए नाले में फेंक दिया गया. फिलहाल पुलिस लाशों की शिनाख्त करने की कोशिश में जुटी है.
गौरतलब है कि दिल्ली में हुई हिंसा के दौरान आई बी ऑफिसर अंकित शर्मा की भी उपद्रवियों ने हत्या कर लाश को चांद बाग इलाके के नाले में फेंक दिया था. चांद बाग के उस नाले से भी अब तक कई लाशें निकाली जा चुकी हैं.
मरने वालों की अभी और बढ़ सकती है संख्या
दिल्ली पुलिस के मुताबिक अलग-अलग अस्पतालों में अभी डेढ़ सौ से भी ज्यादा हिंसा में घायल लोग भर्ती हैं. जिनमें से कई घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है. साथ ही पुलिस को शक है कि उत्तर पूर्वी दिल्ली में और भी कई बड़े नाले हैं, हो सकता है कि उपद्रवियों ने हिंसा के बाद इन नालों में लाशों को फैंक दिया हो. यही वजह है की पुलिस की दो अलग-अलग टीमें इन नालों की पड़ताल कर रही हैं जिससे इन नालों में अगर और लाशें हैं तो उन्हें निकाला जा सके.
ये भी पढ़ें
इंसानियत: हिंसा से झुलसी दिल्ली में सिख पिता-पुत्र ने 70 मुस्लिमों की बचाई जान
दंगा प्रभावित नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से राहत भरी खबर, आज से फिर शुरु हुई CBSE परीक्षाएं