नई दिल्लीः दिल्ली के अलग-अलग क्षेत्रों में जारी हिंसा को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद गौतम गंभीर ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है कि कोई व्यक्ति है. गंभीर ने कहा कि जिसने भड़काऊ भाषण दिया है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. इस दौरान वह हिंस करने वाले लोगों पर भी भड़के.


गौतम गंभीर ने कहा, ''कपिल मिश्रा हों या किसी भी पार्टी के नेता हों, अगर आप उकसावे के लिए भाषण देंगे तो यह अस्वीकार्य है. कोई हो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. मैं यह कभी बर्दास्त नहीं करूंगा कि लोगों को उकसाने के लिए भाषण दिए जाएं. यहा कोई अपना-पराया नहीं है, आप किसे उकसा रहे हैं. अभी संतुलित तरीके से स्थिति को संभालना चाहिए.''


'दिल्ली सुरक्षित नहीं है तो यह अस्वीकार्य'


गौतम गंभीर ने कहा, ''जब तक शाहीन बाग में शांतिपूर्ण प्रदर्शन चल रहा था, हम यही कह रहे थे कि यह आपका अधिकार है. हमने यह भी कहा कि अगर आपके पास कोई संदेह है तो उसे सरकार के पास आकर साफ करिए. सरकार की जिम्मेदारी है आपके संदेह दूर करने की. लेकिन अगर आप योजनाबद्ध तरीके से अमेरिकी राष्ट्रपति की मौजूदगी में दुनिया को संदेश भेजना चाहते हैं कि दिल्ली सुरक्षित नहीं है तो यह अस्वीकार्य है.''


'क्या यह शांतिपूर्ण प्रदर्शन है?'


बीजेपी सांसद ने कहा, ''35 साल के डीएसपी आईसीयू में भर्ती हैं, एसीपी अस्पताल में भर्ती हैं. अगर आप वर्दी वाले लोगों के साथ ऐसा बर्ताव करेंगे तो फिर आम आदमी खुद को कैसे सुरक्षित महसूस करेगा. जिन भी लोगों ने यह किया है उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. कल एक युवक ने आठ राउंड फायर किया और एक कॉन्सटेबल के सामने पिस्टल लेकर खड़ा हो गया. क्या यह शांतिपूर्ण प्रदर्शन है.''


पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर ने कहा, ''आप लोगों को उकसा कर चले जाते हैं लेकिन पीछे लोगों को भुगतना पड़ता है. डीएसपी साहब आईसीयू में हैं, उनके परिवार पर क्या बीत रही होगी. एसीपी साहब के बारे में, मृतक हेड कॉन्सटेबल के बारे में सोचिए.''


दिल्ली हिंसाः अमित शाह से मिलने से पहले CM केजरीवाल ने कहा- सभी मिलकर करें शांति बहाली