नई दिल्ली: दिल्ली दंगो में आईबी अफसर अंकित शर्मा की हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने कड़कड़डुमा अदालत में आज चार्जशीट दाखिल कर दी. चार्जशीट में आम आदमी पार्टी के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन को मुख्य आरोपी बनाया गया है. इस मामले में 10 लोग आरोपी है. दिल्ली पुलिस ने चार्जशीट में लिखा है-


-दिल्ली दंगे और अंकित शर्मा की हत्या एक साजिश थीं.
-अंकित शर्मा को इलाके के लोग पहचानते थे.
-उपद्रवियों को ताहिर हुसैन लीड कर रहा था.
- साजिशन अंकित शर्मा पर हमला किया गया.
-24 और 25 मार्च को चांद बाग में ताहिर हुसैन ने ही लोगो को भड़काया.


करीब 650 पेज की इस चार्जशीट में क्राइम ब्रांच ने 10 लोगो को आरोपी बनाया है


करीब 650 पेज की इस चार्जशीट में क्राइम ब्रांच ने 10 लोगो को आरोपी बनाया है. जिसमे मुख्य आरोपी ताहिर हुसैन है. पुलिस के मुताबिक ताहिर हुसैन ही साजिशकर्ता है और 24 - 25 फरवरी को उसने ही चांद बाग इलाके में लोगो को भड़काया था. इतना ही नही दंगाई अंकित शर्मा को पहचानते थे जिन्हें ताहिर हुसैन ही लीड कर रहा था और अंकित पर हमला सोची समझी साजिश का ही नतीजा था.


इस हत्याकांड की जांच कर रही क्राइम ब्रांच को जांच के दौरान पता चला था कि दंगाइयों ने अंकित शर्मा को तारिक हुसैन के घर के पास से ही अगवा किया था और उसे खींचकर हुसैन के घर के अंदर ले गए थे. जिसके बाद पुलिस ने इस हत्याकांड के आरोप में ताहिर हुसैन को गिरफ्तार किया था. इस मामले में गिरफ्तार एक दूसरे आरोपी सलमान ने पुलिस को बताया था की अंकित की ताहिर के घर में पहले जमकर पिटाई की और फिर के लोगो ने चक्कूओ से के वार किए. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी अंकित शर्मा के शरीर पर 50 से भी ज्यादा चक्कूओ के घाव की बात सामने आयी थी. चार्जशीट पर अब कड़कड़डुमा अदालत 16 जून को संज्ञान लेगी.