नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ हिंसा प्रभावित नॉर्थ ईस्ट दिल्ली (उत्तर पूर्व दिल्ली) का दौरा किया और लोगों से भी मिले. राहुल गांधी ब्रिजपुरी के अरुण मॉडर्न पब्लिक स्कूल गए, ये स्कूल कांग्रेस नेता भीष्म शर्मा का है, दंगाइयों ने इस स्कूल में आग लगा दी थी.


स्कूल का दौरा करने के बाद राहुल गांधी ने कहा कि सबको मिलकर रहना होगा. नफरत से किसी को फायदा नहीं है. उन्होंने कहा, ''एक स्कूल है, यह हिंदुस्तान का भविष्य है. इस स्कूल को नफरत और हिंसा ने जलाया है. इससे किसी को फायदा नहीं हुआ. हिंसा और नफरत तरक्की के दुश्मन हैं. हिंदुस्तान को जो बांटा जा रहा है, इससे भारत माता को कोई फायदा नहीं होगा.''


कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, ''सबको मिलकर प्यार से काम करना पड़ेगा. हिंदुस्तान को जोड़कर ही आगे ले जाया जा सकता है. हिंदुस्तान में, राजधानी में जब हिंसा होती है तो इससे दुनिया में भारत के सम्मान पर चोट पहुंचती है.''




राहुल गांधी ने कहा- हमारी मजबूती भाईचारा और प्यार को यहां जलाया गया है. इस प्रकार की राजनीति से सिर्फ स्कूल का नुकसान नहीं होता है, हिंदुस्तान और भारत माता का नुकसान होता है.


राहुल गांधी के साथ कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी, केसी वेणुगोपाल, रणदीप सुरेजेवाला, गौरव गोगोई और कुमारी सैलजा भी मौजूद हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 22, 23 और 24 फरवरी को हुई हिंसा में कम से कम 47 लोगों की मौत हो गई थी और 200 से अधिक लोग जख्मी हो गए थे. यही नहीं उपद्रवियों ने सैकड़ों दुकानों, घरों और गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया था. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने 1000 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है.






दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर कांग्रेस दिल्ली पुलिस को जिम्मेदार बता रही है और गृह मंत्री अमित शाह का इस्तीफा मांग रही है. हिंसा को लेकर संसद में भी गतिरोध बना हुआ है. आज लगातार तीसरे दिन दिल्ली हिंसा पर जल्द चर्चा कराने की मांग को लेकर विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण गतिरोध बना रहा.


संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने लोकसभा में कहा कि सरकार सामान्य स्थिति बहाल होने पर होली के बाद दिल्ली की दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर चर्चा कराने को तैयार है और अभी (विपक्ष को) सदन की कार्यवाही चलने देनी चाहिए. जोशी ने कहा, ‘‘सरकार 11 मार्च को लोकसभा में और 12 मार्च को राज्यसभा में दिल्ली हिंसा के मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है.’’