दिल्ली हिंसा: दिल्ली सरकार ने सौरभ भारद्वाज की अध्यक्षता में बनाई शांति कमेटी, पहली मीटिंग आज दोपहर 3 बजे
दिल्ली हिंसा के मद्देनजर दिल्ली सरकार हरकत में आई है. कई इलाकों में हुई हिंसा के बाद सरकार ने 9 सदस्यों की एक कमेटी का गठन किया है.
नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने दिल्ली के कई इलाकों में हुई हिंसा के बाद 9 सदस्यों की एक कमेटी का गठन किया है. इस शांति और एकता कमेटी के प्रमुख सौरभ भारद्वाज होंगे. इस कमेटी में उनके अलावा आतिशी और राघव चड्ढा भी हैं. शांति और एकता कमेटी की पहली बैठक आज दोपहर तीन बजे दिल्ली सचिवालय में होगी.
दिल्ली में भड़की हिंसा के मद्देनजर आज संसद भवन के भीतर और बाहर दोनों तरफ हंगामा देखने को मिला. संसद भवन में आम आदमी पार्टी और TMC के सांसद गांधी प्रतिमा के सामने आंख पर पट्टी बांधकर दिल्ली हिंसा को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं.
उल्लेखनीय है कि हिंसा के बाद अब हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं. लोग अपनी-अपनी जरूरतों के हिसाब से बाहर निकल रहे हैं. उत्तर-पूर्वी दिल्ली के दंगाग्रस्त इलाकों में भी स्थिति शांतिपूर्ण है.
इसी बीच बीते रविवार को भी दिल्ली के कुछ इलाकों में हिंसा की अफवाहें सामने आईं थी. कल दिल्ली के ख्याला इलाके में अफवाह के बाद कई इलाकों में अफरा तफरी मच गई. हालांकि दिल्ली पुलिस ने अफवाह फैलते ही माहौल संभाल लिया. पुलिस ने राजौरी गार्डन और मंगोलपुरी में लोगों के साथ मिलकर मार्च किया और शांति बनाए रखने की अपील की. लेकिन सवाल ये है कि कल अचानक ये अफवाह कैसे फैली.
उधर कपिल मिश्रा, अनुराग ठाकुर और दूसरे बीजेपी नेताओं के खिलाफ भड़काऊ भाषण के लिए एफआईआर की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई के लिए तैयार हो गया है. हाई कोर्ट में बेवजह सुनवाई टलने का दावा कर रहे वकील कॉलिन गोंजाल्विस से सीजेआई शरद अरविंद बोबडे ने कहा है कि हाई कोर्ट ने किसी वजह से ही सुनवाई टाली होगी. हमने उनका आदेश नहीं देखा. सीजेआई ने यह भी कहा है कि कोर्ट दंगे नहीं रोक सकता, लेकिन माहौल ऐसा बनाया जाता है जैसे दंगा होने में कोर्ट की ही कोई गलती हो.
यहां पढ़ें
दिल्ली हिंसा पर राज्यसभा में जोरदार हंगामा, 2 बजे तक सदन स्थगित
कपिल-अनुराग और प्रवेश का हेट स्पीच मामला सुनेगा सुप्रीम कोर्ट, CJI बोले- कोर्ट दंगे नहीं रोक सकता