नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट में शुक्रवार को दिल्ली हिंसा और भड़काऊ भाषण से जुड़े हुए अलग-अलग मामलों की सुनवाई होगी. हाई कोर्ट में उन सभी याचिकाओं पर सुनवाई होगी, जिनमें भड़काऊ भाषण और बयान देने के आरोपी नेताओं के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने की मांग की गई है.


शुक्रवार को जिन याचिकाओं पर होगी सुनवाई उनमें इन नेताओं पर हैं आरोप
इन याचिकाओं में जहां एक याचिका में वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर, बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा और बीजेपी नेता कपिल मिश्रा के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने के मामले में एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर है, तो एक और याचिका में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका वाड्रा, असदुद्दीन ओवैसी, अकबरुद्दीन ओवैसी, वारिस पठान और मनीष सिसोदिया समेत अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है.


इन सभी नेताओं पर आरोप यह है कि इन्होंने भड़काऊ भाषणों के जरिए जनता को भड़काया था, जिसकी वजह से दिल्ली में हिंसा हुई. इसके अलावा भी इसी तरह से दो और याचिका पर भी सुनवाई होनी है, जिनमें से एक में भड़काऊ बयान देने वाले नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज करने और दूसरी में हिंसा में घायल लोगों को इलाज मुहैया कराने जैसी मांगों का जिक्र किया गया है.


वैसे तो दिल्ली हाईकोर्ट ने इस मामले की पिछली सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार को पक्षकार बनाते हुए 13 अप्रैल को मामले की अगली सुनवाई की बात कही थी, जिसके बाद याचिकाकर्ता सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए और सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली हाईकोर्ट से कहा कि इस मामले पर 6 मार्च शुक्रवार को सुनवाई करें.


कोरोना के डर के बीच बायोलॉजिकल अटैक का अलर्ट जारी करने वाला रडार बनाने में जुटे हैं रक्षा वैज्ञानिक, हुआ खुलासा 


31 मार्च तक बंद रहेंगे दिल्ली के सभी प्राइमरी स्कूल, बायोमेट्रिक अटेंडेंस पर भी अस्थायी पाबंदी: दि