चंडीगढ़: एक तरफ देश की राजधानी दंगों की आग में जल रही है, तो वहीं दूसरी ओर जनता के प्रतिनिधि भड़काऊ और विवादित बयान देने से बाज नहीं आ रहे. बीजेपी अपने नेताओं की ओर से हो रही बयानबाजी को लेकर विपक्ष के निशाने पर है. इस बीच हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार में मंत्री और बीजेपी विधायक रणजीत चौटाला ने कहा है कि दंगे होते रहते हैं और ये ज़िन्दगी का हिस्सा हैं.
रणजीत चौटाला क्या कहा है?
मंत्री रणजीत चौटाला के बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रहा है. रणजीत चौटाला ने कहा, ‘’दंगे तो होते रहते हैं, पहले होते रहे हैं, ऐसा नहीं है. जब इंदिरा गांधी की हत्या हुई, तो पूरी दिल्ली जलती रही. ये तो जिंदगी का हिस्सा है. जो होते रहते हैं. सरकार इस मामले को मुस्तैदी से कंट्रोल रही है. कल सब जगह कर्फ्यू लगा दिया गया. यह दिल्ली का मामला है और ज्यूडीशियल मामला है इस पर कुछ नहीं चाहता हूं.’’
हिंसा में अबतक 38 लोगों की मौत
बता दें कि दिल्ली हिंसा में अबतक 38 लोगों की मौत हो चुकी है और 215 लोग घायल हुए हैं. दिल्ली पुलिस ने दगों की जांच अपराध शाखा को सौंप दी है और मामलों की जांच के लिए दो विशेष जांच टीम (एसआईटी) गठित की हैं. टीमों का नेतृत्व दो पुलिस उपायुक्त जॉय टिर्की और राजेश देव करेंगे. इन टीमों में सहायक पुलिस आयुक्त रैंक के चार अधिकारी भी होंगे और जांच की निगरानी अतिरिक्त पुलिस आयुक्त बीके सिंह करेंगे. हिंसा को लेकर पुलिस ने अब तक 48 प्राथमिकी दर्ज की हैं.
भड़काऊ भाषण को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई आज
दिल्ली हाई कोर्ट में आज भड़काऊ भाषण देने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर दायर अलग-अलग याचिकाओं और अर्ज़ियों पर सुनवाई होनी है. इन याचिकाओं/अर्ज़ीयों में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका वाड्रा, असदुद्दीन ओवैसी, अकबरुद्दीन ओवैसी, वारिस पठान, मनीष सिसोदिया, अमानतुल्लाह खान और स्वरा भास्कर समेत अन्य लोगों के ऊपर भड़काऊ भाषण देने का आरोप लगाया गया है.
यह भी पढें-
दिल्ली हिंसा: आज जुमे की नमाज को लेकर अलर्ट पर पुलिस, अबतक 38 की मौत, 215 घायल