नई दिल्ली: राजधानी में हिंसा के दौरान एक वीडियो सबसे ज्यादा वायरल हुआ. एक शख्स पिस्तौल लहराता हुआ पुलिस वाले के सामने आता है. शख्स पुलिस वाले के सीने पर पिस्तौल तान देता है लेकिन वो बहादुर पुलिस कर्मी बिलकुल नहीं डरते. वायरल वीडियो में दिखने वाले पुलिसकर्मी का नाम दीपक दहिया है.


दीपक दहिया, दिल्ली पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात हैं. एबीपी न्यूज़ से उन्होंने खास बातचीत की है. जब दीपक से पूछा गया कि जब शख्स ने पिस्तौल तान दी तो आपको डर नहीं लगा, इसपर दीपक ने कहा कि डर तो बिलकुल नहीं लगा, वे उस समय पब्लिक के बारे में सोच रहे थे. वो सोच रहे थे कि किसी तरह लोगों को उसकी पिस्टल की रेज से बाहर निकाला जाए ताकि किसी को गोली न लग जाए. इसका तरीका एक ही था कि शख्स का ध्यान बंट जाए, इसके अलावा और कोई तरीका नहीं था.


दीपक दहीया ने कहा, ''मैंने उसे डंडा दिखाते हुए यहीं बोला कि अगर किसी को गोली लगी तो आपको बख्शा नहीं जाएगा. हम छोड़ेंगे नहीं. लेकिन उसके बार भी वो फायर करता रहा. लेकिन उसके रेंज से तबतक पब्लिक बाहर निकल चुकी थी. सबको दूर जाने का टाइम मिल गया.'' उन्होंने बताया कि जब ट्रेनिंग होती है तो इस तरह की स्थिति से निपटने के बारे में बताया जाता है. अगर आप डट जाते हैं तो आपकी जीत के चांस बढ़ जाते हैं.


अपनी बातचीत में दीपक ने आगे बताया, ''जैसे ही उन्होंने देखा कि वो शख्स फायरिंग करते हुए आ रहा है तो रोड की दूसरी साइड से उसकी तरफ आ गया. फिर मैंने उसको समझाना शुरू किया. मौजपुर दुर्गामाता मंदिर के पास मेरी पोस्टिंग थी.'' बता दें कि हथियार लहराने वाले शख्स का नाम शाहरुख बताया जा रहा है. पुलिस उसे अभी तक पकड़ नहीं पाई है. उसकी गिरफ्तारी के छापेमारी की जा रही है.


यह भी देखें