नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के इलाकों में चल रही हिंसा के चलते बोर्ड इम्तिहान में बैठ रहे स्कूली बच्चों को हो रही परेशानी के मामले पर दिल्ली हाईकोर्ट में दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने सीबीएसई से पूछा है कि जिन बच्चों के बोर्ड के एग्जाम चल रहे हैं उनको लेकर की सीबीएसई की क्या योजना है. क्या सीबीएसई ने इसको लेकर कोई चर्चा की है. दोपहर 2:15 बजे होगी इस मामले पर सुनवाई.
कोर्ट ने सीबीएसई से मांगा जवाब
दिल्ली हाईकोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए सीबीएसई से पूछा है कि जिन इलाकों में हिंसा हो रही है और वहां पर बच्चों के बोर्ड इम्तिहान चल रहे हैं तो उनको लेकर सीबीएसई ने क्या तैयारी की है!! क्योंकि हर दूसरे दिन बोर्ड का इम्तिहान है और ऐसे में बच्चों के सामने बड़ी दिक्कत है कि वह किस तरह से ऐसे हालात में इम्तिहान देने जाए!! क्या सीबीएसई ने इसको लेकर कोई योजना तैयार की है.
बोर्ड इम्तिहान में बैठने वाले बच्चों को हो रही है परेशानी
गौरतलब है कि सीबीएसई की 10वीं और 12वीं के बोर्ड के इम्तिहान चल रहे हैं और सीबीएसई ने कल एक रिलीज जारी कर हिंसा ग्रस्त इलाकों में पड़ने वाले स्कूलों में आज यानी बुधवार को होने वाली बोर्ड की परीक्षा को टाल दिया था.
सीबीएसई ने जानकारी दी थी कि ऐसे 86 सेंटर हैं जहां पर आज होने वाली परीक्षा को टाला जा रहा है. लेकिन कोर्ट के सामने याचिका में कहा गया है की जिस तरह के हालात हैं ऐसे हालातों में बच्चों को स्पष्टता मिलना जरूरी है क्योंकि इम्तिहान का एक अलग ही दबाव होता है लिहाजा सीबीएसई को अपनी स्थिति साफ करनी चाहिए.