दिल्ली हिंसा: IB अफसर की हत्या के आरोपी का खुलासा, हत्या से पहले उतारे थे अंकित शर्मा के कपड़े
आईबी ऑफिसर अंकित शर्मा की हत्या के आरोपी सलमान ने खुलासा किया है कि अंकित का धर्म जानने के लिए उनके कपड़े उतारे गए थे. इसके बाद उनकी हत्या की गई थी.
नई दिल्ली: दिल्ली हिंसा के दौरान आईबी ऑफिसर अंकित शर्मा की हत्या के आरोप में गिरफ्तार सलमान ने बड़ा खुलासा किया है. सलमान ने बताया कि हत्या करने से पहले उसने और उसके साथियों ने अंकित के सारे कपड़े उतारे थे, ये जानने के लिए की आखिर अंकित किस धर्म का है. उसने पूछताछ में ये भी बताया कि 23 फरवरी को पुरानी दिल्ली की ईदगाह की जमात में गया था. इसके बाद दोपहर को उसे पता चला कि उत्तरपूर्वी दिल्ली में दंगे हो रहे हैं. दंगों के कई वीडियो उसके मोबाइल पर आ रहे थे.
सूत्रों की मानें तो 24 फरवरी को एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया जिसमें सलमान को भी ऐड किया गया. उस ग्रुप में सभी को खजूरी खास पहुंचने के लिए कहा गया. इसके बाद सलमान ने बस पकड़ी और वो खजूरी खास पहुंच गया. इसके बाद वो इलाके में घूमता हुआ ताहिर हुसैन के घर पहुंचा. पूछताछ में सलमान ने ये भी बताया है कि ना तो वो अंकित शर्मा को जानता था और ना ही ताहिर हुसैन को. हालांकि स्पेशल सेल अभी उसकी सभी बातों को वेरिफाई कर रही है कि आखिर वो कितना सच बोल रहा है.
सूत्रों के मुताबिक 25 फरवरी को दंगे के दौरान सलमान और उसके साथ करीब छह लोगों ने चांद बाग वाली मेन रोड के बाहर से अंकित को ताहिर हुसैन के घर के अंदर खींच लिया. सबसे पहले सभी ने मिलकर अंकित के सारे कपड़े उतारे और जब उसके धर्म की पहचान हो गई तब चाकुओं से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया. बाद में सलमान वहां से फरार हो गया. अब पुलिस सलमान को कोर्ट में पेश करने के बाद उसकी रिमांड लेगी ताकि इसके बाकी साथियों की तलाश की जा सके.
ये भी पढ़ें
उन्नाव रेप केस: पीड़िता के पिता की हत्या मामले में BJP के पूर्व विधायक सेंगर को 10 साल की सजा Coronavirus से निपटने के लिए दिल्ली सरकार खाली फ्लैट्स में लगा रही बेड, आइसोलेशन में रखे जाएंगे मरीज