नई दिल्ली: दिल्ली हिंसा को लेकर ईरान के विदेश मंत्री जवाद जरीफ के दिए गए बयान पर भारत ने कड़ा एतराज जताया है. भारत की ओर से ईरान को कहा गया है कि भारत के अंदरूनी मामलों में दखल देने से बचे. साथ ही ईरानी राजदूत को तलब भी किया गया है. बता दें कि पिछले दिनों दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर ईरान ने कहा था कि हम भारतीय अधिकारियों से आग्रह करते हैं कि वे सभी भारतीयों की सलामती सुनिश्चत करें और निर्रथक हिंसा को फैलने से रोकें.
ईरान के विदेश मंत्री जवाद जरीफ ने ट्वीट कर कहा, “भारतीय मुस्लिमों के खिलाफ संगठित रूप से की गई हिंसा की ईरान भर्त्सना करता है. सदियों से ईरान भारत का मित्र रहा है. हम भारतीय अधिकारियों से आग्रह करते हैं कि वे सभी भारतीयों की सलामती सुनिश्चत करें और निर्रथक हिंसा को फैलने से रोकें. आगे बढ़ने का मार्ग शांतिपूर्ण संवाद और कानून का पालन करने से प्रशस्त होगा.”
पाकिस्तान, तुर्की, इंडोनेशिया के बाद ईरान चौथा देश है जब दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर बयानबाजी की है. भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने गुरुवार को कहा था कि एजेंसियां हिंसा को रोकने और परिस्थितियों को सामान्य बनाने के काम में लगी हुई हैं. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय संगठनों से इस संवेदनशील समय के दौरान गैर जिम्मेदाराना बयान न देने की अपील की थी.
बता दें कि दिल्ली में 23, 24 और 25 फरवरी को भारी हिंसा हुई थी. इस हिंसा में 47 लोगों की मौत हो गई और 200 से अधिक लोगों की मौत हो गई. हिंसा को लेकर 350 से अधिक एफआईआर दर्ज की गई और 1000 से अधिक लोगों को या तो गिरफ्तार किया गया है या हिरासत में लिया गया है.
ये भी पढ़ें-
CM अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी से की मुलाकात, दिल्ली हिंसा और कोरोना वायरस पर की बात