नई दिल्ली: आईबी ऑफिसर अंकित शर्मा की हत्या के मामाले में पुलिस सूत्रों ने बताया है कि डॉक्टर्स की प्रारंभिक रिपोर्ट में गोली लगने की पुष्टि नहीं हुई है. प्रारंभिक रिपोर्ट में कहा गया है कि अंकित शर्मा के शरीर पर मल्टीप्ल स्टैबिंग के निशान है. उनके शरीर के हर हिस्से में चाकू से वार किया गया है. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट की इंतजार किया जा रहा है.


बता दें कि आईबी अधिकारी अंकित शर्मा को दिल्ली के हिंसा ग्रस्त इलाके चांद बाग में बुधवार को मृत पाया गया. शव को नाले से बरामद किया गया. अधिकारियों ने बताया कि अंकित शर्मा चांद बाग इलाके में रहते थे और शायद पथराव में उनकी जान गई. इससे पहले 26 साल के अंकित शर्मा की मिसिंग की रिपोर्ट आई थी. उनके परिजनों का कहना था कि दंगे हो रहे थे, दंगाई उन्हें घसीट कर ले गए थे.


आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन पर हत्या का केस दर्ज


आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन पर हत्या का केस दर्ज किया गया है. ताहिर हुसैन के खिलाफ आईबी अधिकारी अंकित शर्मा की हत्या का आरोप होने के साथ साथ दंगा भड़काने आदि की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. दिल्ली के दयालपुर थाने में दर्ज एफआईआर संख्या 65 है. जिसमें प्रमुख आईपीसी की धारा 201 और 302 हैं. पुलिस ने बताया कि आईबी अधिकारी अंकित शर्मा के पिता की शिकायत पर आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई. ताहिर हुसैन की बिल्डिंग को पहले ही सील कर दिया गया था. फॉरेन्सिक टीम ने बिल्डिंग के अंदर से कई नमूने भी लिए.


आज दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर एनएन श्रीवास्तव खुद मुस्तफाबाद गए थे. वहां लोगों से बातचीत करने और मौके का मुआयना करने के बाद ताहिर के खिलाफ मामला दर्ज करने की बात कही थी. बता दें कि मुस्तफाबाद में ताहिर हुसैन की घर की छत से पेट्रोल बम, गुलेल, पत्थर और तेजाब मिले हैं. ताहिर ने खुद को निर्दोष बताया