नई दिल्ली: आईपीएस अमित शर्मा की पत्नी पूजा शर्मा ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में बताया कि उस दिन अमित शर्मा के ऑफिस स्टाफ ने घर पर कॉल की थी और कहा था कि अमित शर्मा घायल हो गए हैं. उन्हें कहा गया था की अमित शर्मा को मामूली चोटें लगी हैं. लेकिन जब पूजा शर्मा जीटीबी अस्पताल पहुंची, तब उन्हें पता चला अमित शर्मा का सीटी स्कैन होना है और उनके सर में गंभीर चोटें आई हैं. पूजा ने बताया की बीच-बीच में होश आने पर अमित उनसे अपना और बच्चों का खयाल रखने के लिए कह रहे थे. अमित को इस बात का आभास था कि उन्हें गंभीर चोटें आई हैं, जो उनके लिए जानलेवा भी साबित हो सकती हैं.
महिलाओं ने अचानक शुरू कर दी थी पत्थरबाजी
पूजा शर्मा ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि होश आने पर अमित शर्मा ने कहा कि वह तो वहां बैठी महिलाओं को सिर्फ समझा रहे थे, लेकिन उन्होंने अचानक पत्थरबाजी शुरू कर दी. पूजा ने बताया कि अमित अस्पताल में यही कह रहे थे कि आखिरकार उन्होंने ऐसा क्या कर दिया था की हजारों की भीड़ ने उन्हें चारों तरफ से घेर लिया.
पूजा ने बताया की आइएफएस मिल रहा था, लेकिन अमित शर्मा ने आईपीएस चुना. हमेशा से पुलिस अफसर ही बनना चाहते थे. पूजा ने कहा कि अमित हमेशा से ही अपने काम को प्राथमिकता देते हैं. यहां तक कि 6 महीने पहले पूजा की डिलीवरी के दौरान भी अमित अपने काम की वजह से खुद मौजूद नहीं रह पाए थे. अमित चाहते तो, आइएफएस ऑफिसर बन सकते थे, लेकिन उन्होंने आईपीएस चुना. क्योंकि वो देश की सेवा करना चाहते थे.
सर्जरी के बाद अब खतरे से बाहर हैं अमित, धीरे धीरे हो रही है रिकवरी
पत्थरबाजी में घायल अमित शर्मा के सर की सर्जरी की गई. उनके सर में क्लॉटिंग हो गई थी, फिलहाल अमित की हालत अब खतरे से बाहर है, लेकिन डॉक्टरों के मुताबिक उन्हें वापस ठीक होने में अभी भी 4 से 5 महीने लग सकते हैं.
'सदन का अपमान' करने के आरोप में कांग्रेस के सात लोकसभा सांसदों को किया गया निलंबित