Delhi Violence: राजधानी दिल्ली में आज लगातार तीसरे दिन भी हिंसा जारी है. दिल्ली में कल हुई हिंसा में एक हेड कांस्टेबल समेत पांच लोगों की जान चली गई. आज सुबह मौजपुर में पथराव हुआ और उसके बाद प्रदर्शनकारियों की ओर से आगजनी की गई. इन इलाकों में कल भी हिंसा की घटनाएं हुई थीं. हिंसा को देखते हुए आज दिल्ली में कई मेट्रो स्टेशन बंद कर दिए गए हैं. जानिए कल कहां-कहां हिंसा भड़की और आज कहां-कहां हालात तनावपूर्ण हैं.


दिल्ली में कहां-कहां हिंसा भड़की?

नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के भजनपुरा, शिव विहार, कर्दमपुरी, करावल नगर, शेरपुर चौक, खजूरी खास, गोकुलपुरी, जाफराबाद, बाबरपुर, मौजपुर, चांदबाग, कबीर नगर और मुस्तफाबाद में हिंसा भड़की. इन इलाकों में कल पथरबाजी हुई और लोगों ने तोड़फोड़ की. इतना ही नहीं कई इलाकों में वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया.



आज कहां-कहां हालात तनावपूर्ण हैं?

आज सुबह से मौजपुर, बाबरपुर और जाफराबाद इलाके में पथराव की घटना रूक-रूक कर सामने आई हैं. बड़ी बात यह है कि इन इलाकों में पुलिस मौके पर नहीं दिख रही है. मौजपुर में दो वाहनों को आग लगाए जाने की खबर है. हिंसा को देखते हुए आज डीएमआरसी ने दिल्ली के कई मेट्रो स्टेशनों को बंद रखने का फैसला किया है. जाफराबाद, मौजपुर-बाबरपुर, गोकलपुरी, जोहरी एनक्लेव और शिव विहार मेट्रो स्टेशन बंद हैं. ये मेट्रो स्टेशन जिन इलाकों में पड़ते हैं, वहां अभी भी हालात तनावपूर्ण हैं.

जाफराबाद में हिंसा के बाद तनाव को देखते हुए रैपिड एक्शन फोर्स की टुकड़ी तैनात की गई है. उत्तर पूर्वी दिल्ली के करावलनगर के शिव विहार में हुई पत्थरबाजी औऱ आगजनी की घटना की कवरेज कर रहे पत्रकारों के कैमरे भी बंद करवा दिए गए. हिंसा पर स्पेशल पुलिस कमिश्नर सतीष गोल्चा ने लोगों से शांति की अपील की.

गोलियां चलाने वाला शख्स हिरासत में

दिल्ली पुलिस के सूत्र के मुताबिक, कल उत्तर पूर्वी दिल्ली में हिंसा के दौरान पुलिस पर गोलियां चलाने वाले लाल टी-शर्ट में सवार शख्स का नाम शाहरुख है, जिसे हिरासत में ले लिया गया है.



लगातार हिंसा की घटनाओं से संबंधित कॉल आ रहे हैं- दिल्ली पुलिस

दिल्ली पुलिस ने बताया है कि अभी भी स्थिति बहुत तनावपूर्ण है. हमें लगातार नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से हिंसा की घटनाओं से संबंधित कॉल आ रहे हैं. हिंसा को देखते हुए पुलिस आयुक्त ने कल रात सीलमपुर डीसीपी कार्यालय में एक बैठक की है.

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद में शुरू हुए दंगों को तुरंत काबू करने के लिए उच्चस्तरीय मंथन शुरू हो गया है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने तमाम आला हुक्मरानों को इस आपात बैठक में तलब किया है. उधर केंद्रीय गृह सचिव ए.के. भल्ला ने हालात पर कड़ी नजर रखे होने की बात कही है. उन्होंने हर हाल में शांति कायम करने के लिए की गई सभी जरूरी व्यवस्था पर संतुष्टि जताई.

यह भी पढ़ें-

Jafrabad Violence: घर से निकलने से पहले जान लें दिल्ली में आज कौन-कौन से मेट्रो स्टेशन बंद हैं

दिल्ली में हिंसा के बाद कई इलाकों में धारा 144 लागू, नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के सभी स्कूल आज बंद

Delhi Violence: दिल दहला देने वाली हैं राजधानी दिल्ली में हिंसा की ये तस्वीरें, दिखा खौफनाक मंजर