Delhi Violence LIVE Updates: जहांगीरपुरी हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को दी डिटेल
Delhi Violence LIVE Updates: दिल्ली के जहांगीरपुरी में 16 अप्रैल की शाम हनुमान जयंती की शोभायात्रा पर पथराव और आगजनी की घटना हुई.
LIVE

Background
Delhi Violence LIVE Updates: 16 अप्रैल को हनुमान जयंती के मौके पर हिंसा के बाद राजधानी दिल्ली क जहांगीरपुरी इलाके में स्थिति तनावपूर्ण है. पुलिस इस हिंसा की शुरुआत और पथराव में शामिल लोगों की तलाश कर रही है. उनका दावा है कि फिलहाल हालात पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है और वह इस मामले में गिरफ्तार हुए 21 लोगों से पूछताछ कर रहे हैं.
मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में अब स्पेशल सेल ने जांच शुरू कर दि है. उधर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी लगातार स्थिति को लेकर पुलिस अधिकारियों के संपर्क में हैं.
क्या है मामला
दिल्ली के जहांगीरपुरी में 16 अप्रैल की शाम हनुमान जयंती की शोभायात्रा पर पथराव और आगजनी की घटना हुई. उत्तरी पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी में दो समुदायों के लोग आमने-सामने आ गए. भारी हंगामा हुआ और फिर पत्थरबाजी और हथियार भी चले. यह घटना 16 अप्रैल की शाम करीब 5 से 5.30 बजे के बीच घटी. शोभायात्रा जहांगीरपुरी के कुशल सिनेमा के पास से गुजर रही थी, उसी समय शोभायात्रा पर पथराव शुरू हो गया.
सड़कों पर काफी दूर से पत्थर फेंके जा रहे थे. उपद्रवियों ने कई गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया और कई गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए गए. वहीं कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया. जब गाड़िया जलाई गई तब लोग सड़कों पर इधर-उधर भागते दिखे.
फिलहाल पुलिस ने शोभायात्रा के दौरान गोली चलाने वाले शख्स असलम को भी गिरफ्तार किया है. असलम के पास से दिल्ली पुलिस ने पिस्तौल भी बरामद कर ली है. आरोप है कि उसने पिस्तौल से जुलूस पर गोली चलाई थी. वहीं जहांगीरपूरी मामले में दिल्ली पुलिस की डोजियर में बताया गया है कि गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद अली जहांगीरपुरी के सी ब्लॉक में रहता है, जिसका जन्म 1995 में हुआ था.
'मासूम फंसे नहीं, गुनहगार बचें नहीं'
जहांगीरपुरी इलाके में सांप्रदायिक तनाव के बाद उत्तर-पश्चिम दिल्ली से BJP के लोकसभा सांसद हंस राज हंस ने कहा कि पुलिस ने अच्छा काम किया है. मासूम फंसे नहीं और गुनहगार बचें नहीं. ये बात ध्यान रखनी चाहिए, चाहे वो कोई किसी धर्म का हो. घटना पर गृहमंत्री अमित शाह जी की तरफ से हिदायत है, प्रधानमंत्री भी अपडेट ले रहे हैं. जिस तरीके से घटना हुई है, वैसे लग रहा है ये प्लांड है. ओवैसी जी को कहूंगा कि, हर बात सियासत न करो, अल्लाह का वास्ता लोगों को भड़काएं नहीं.
दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने अमित शाह को दी हिंसा के मामले में डिटेल
जहांगीरपुरी हिंसा मामले को लेकर दिल्ली पुलिस आयुक्त ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को ताजा हालात की जानकारी दी है. सूत्रों के मुताबिक इस दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं. दंगाइयों के खिलाफ ऐसी सख्त कार्रवाई करें कि दोबारा दिल्ली में इस तरह के दंगे या हिंसा न हो पाएं. अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि दोबारा दिल्ली में इस तरह की घटना न हो पाए, इसके लिए जो भी जरूरी कदम हैं वह उठाए जाएं.
सोनू चिकना को किया गया गिरफ्तार
सोशल मीडिया पर 17 अप्रैल को एक वीडियो प्रसारित किया जा रहा था, जिसमें 16 अप्रैल को जहांगीरपुरी इलाके में दंगे के दौरान (नीले कुर्ते में) सोनू चिकना को गोली चलाते हुए दिखाया गया था. उसे स्पेशल स्टाफ/एनडब्ल्यूडी ने दबोच लिया है.
क्राइम ब्रांच की टीम करेगी पूछताछ
दो दिनों की पुलिस कस्टडी के दौरान अंसार और सलीम से क्राइम ब्रांच पूछताछ करेगी. बाक़ी के सुखेन सरकार, सूरज,नीरज, सुरेश (कुल चार आरोपियों, हिंदू पक्ष) को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. जो 4 आरोपी हैं उनको 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
जहांगीरपुरी में जो हुआ है, वो जानबूझकर कराया गया- राशिद अल्वी
कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने जहांगीरपुरी दंगे पर कहा कि देश का महौल बहुत खराब है. देश के कई हिस्सों में इस तरह की घटनाएं हुई हैं. ये सब सरकार के जरिए हुआ. मस्जिद के पास पुलिस क्यों नही थी. अगर प्रशासन चाहता तो ऐसा वाक्या नहीं होता. जहांगीरपुरी में जो हुआ है, वो जानबूझकर कराया गया. शोभायात्रा के साथ पुलिस क्यों नहीं थी. मस्जिद पर पुलिस क्यों नहीं थी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

