फॉर्म भर कर 25 हजार का मुआवजा ले सकते हैं दंगा पीड़ित, मनीष सिसोदिया ने दी जानकारी
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज प्रेस कॉन्फ्रेस कर बताया कि दिल्ली हिंसा के दौरान जिनके घर जलाए दिए गए वे फॉर्म भरकर 25 हजार रुपये का मुआवजा ले सकते हैं.
नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दंगा पीड़ितों को राहत पहुंचाने की प्रक्रिया से जुड़ी जानकारी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर साझा की. इस दौरान उन्होंने बताया कि राहत पहुंचाने की प्रक्रिया काफी तेजी से चल रही है. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में अरविंद केजरीवाल के साथ मनीष सिसोदिया भी मौजूद रहे.
मीडिया से मुखातिब होते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "दंगा पीड़ितों को राहत पहुंचाने का काम तेजी से हो रहा है. प्रशासनिक स्तर पर कड़ाई के साथ काम किया जा रहा है. चार सबडिवीजन में 18 एसडीएम लगाए गए हैं. इस हिसाब से हर एसडीएम के अंतर्गत छोटे-छोटे इलाके ही आ रहे हैं. कड़ी प्रशासनिक व्यवस्था की जा रही है. रात के वक्त चार एसडीएम काम पर लगे रहेंगे ताकि रात के वक्त हालात पर नजर रखी जा सके."
दिल्ली दंगों के बाद अब सबसे बड़ी समस्या लोगों के रहने खाने की हो रही है. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर खाने और पानी की व्यवस्था कैसे हो रही है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि खाना लगातार बांटा जा रहा है. हर संभव कोशिश की जा रही है कि पीड़ितों तक खाना पहुंचे. इसके लिए विधायकों, आरडब्ल्यूए और एनजीओ की मदद ली जा रही है. ये लोग अपने उन इलाकों के बारे में बता रहे हैं जहां खाना पहुंचाना जरूरी है. वहीं वो दंगा पीड़ित जिनके घर जला दिए गए हैं उनके रहने की अस्थाई व्यवस्था कम्युनिटी सेंटर्स और रैन बसेरों में की गई है.
मुआवजे के सवाल पर मनीष सिसोदिया ने बताया कि कल से 25 हजार रुपये दिए जाएंगे. दंगे में जिनके घर जला दिए गए थे उनको एक फॉर्म भरना होगा जिसे वो ऐप के जरिए किसी एनजीओ के या फिर खुद डीएम ऑफिस में जमा कर सकते हैं. इस फॉर्म का वेरिफिकेशन किया जाएगा ताकि पता चल सके कि क्या सच में घर जला था. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि सरकारी अस्पतालों में काफी भीड़ है. इसलिए ज्यादा गंभीर स्थिति वाले मरीज को प्राइवेट अस्पताल में भी शिफ्ट किया जाएगा.
ये भी पढ़ें
Delhi Violence: धारा 144 में दी गई 10 घंटे की छूट, अब तक 123 FIR दर्ज, 630 लोगों को पकड़ा गया- पुलिस पिता के शव के पास बिलखते बच्चे की तस्वीर शेयर कर बोले अतुल कस्बेकर- प्रार्थना बंद करो, अगर...