Delhi Violence: हिंसा के कई वीडियो आ रहे सामने, CCTV में नजर आ रहे उपद्रवी
दिल्ली में हिंसा के अब कई वीडियो सामने आ रहे हैं जिसमें उपद्रवी हिंसा करते नजर आ रहे हैं. दिल्ली के ब्रह्मपुरी इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी हिंसा की घटना कैद हो गई जिसे डीसीपी को जांच के लिए सौंप दिया गया है.
नई दिल्ली: दिल्ली में हुई हिंसा के बाद कई तस्वीरें निकल कर सामने आ रहीं हैं. इस हिंसा में 42 लोग मारे गए और कई लोग घायल हैं. वहीं अब कई सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ रही हैं जिसमें दंगाइयों को उपद्रव मचाते देखा जा सकता है. ऐसी ही फुटेज एबीपी न्यूज़ को ब्रह्मपुरी इलाके के कई सीसीटीवी फुटेज स्थानीय निवासियों ने दिए हैं.
इसी गली के रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष शंकर लाल गौतम ने एक सीसीटीवी फुटेज दिया जिसमें 24 फरवरी की रात और 25 फरवरी की सुबह की उपद्रवियों की साफ तस्वीर नजर आ रही है. वीडियो में देखा जा सकता है के उपद्रवी डंडे से सामान तोड़ रहें हैं. साथ ही कुछ उपद्रवी पत्थर फैंकते दिखाई दे रहे हैं. शंकर लाल का कहना है कि कुछ उपद्रवियों के हाथों में बंदूकें भी थीं. शंकर लाल ने ये फुटेज डीसीपी को भी जांच के लिए सौंपे हैं. उनका कहना है कि इलाके में तनाव अभी भी है लेकिन हम धीरे-धीरे शांति के लिए काम कर रहें हैं.
वहीं दिल्ली हिंसा में अब तक करीब 200 एफआईआर दर्ज की गई हैं और इस हिंसा में 42 लोगों की मौत हो चुकी है. दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में 32 मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद उनके परिवार वालों को सौंपा गया. बीते पांच दिन उन परिवारों पर सबसे ज्यादा भारी पड़े जिन्होंने दिल्ली में हुए दंगों में अपनों को खो दिया. मृतकों के परिवारों की मांग है कि अपराधियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए.
ये भी पढ़ें
दिल्ली में अब अमन की कोशिश, श्री श्री रविशंकर ने दंगा प्रभावित इलाकों में जाकर शांति की अपील की