दिल्ली: हिंसा ग्रस्त इलाके का दौरा कर अमित शाह से मिले NSA अजित डोभाल, मौजूदा स्थिति की जानकारी दी
Delhi violence: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल को हिंसा को रोकने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसी के मद्देनजर डोभाल लगातार हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे हैं.
नई दिल्ली: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल ने आज हिंसा ग्रस्त मौजपुर इलाके का दौरा किया और आम लोगों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया. इसके बाद डोभाल गृहमंत्री अमित शाह से मिलने गए. एक अधिकारी के मुताबिक, डोभाल ने केंद्रीय गृहमंत्री को उत्तर पूर्व दिल्ली की वर्तमान कानून व्यवस्था की स्थिति के बारे में बताया. डोभाल को हिंसा को रोकने की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
उत्तर पूर्वी दिल्ली में तीन दिन पहले शुरू हुई हिंसा में अब तक कम से कम 24 लोगों की मौत हुई है और 200 से अधिक लोग घायल हुए हैं. जाफराबाद, मौजपुर, बाबरपुर, यमुना विहार, भजनपुरा, चांद बाग, शिव विहार मुख्य रूप से दंगों से प्रभावित हुए हैं.
Delhi: National Security Advisor (NSA) Ajit Doval, after visiting sensitive areas of #NorthEastDelhi, has reached Home Ministry to meet Union Home Minister Amit Shah. pic.twitter.com/TYjUJfZRxn
— ANI (@ANI) February 26, 2020
अजित डोभाल ने सीलमपुर में पुलिस उपायुक्त (उत्तर पूर्व) के कार्यालय में दिल्ली पुलिस के आला अधिकारियों के साथ बैठक भी की. इस बैठक में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) मनदीप सिंह रंधावा, नव नियुक्त विशेष पुलिस आयुक्त एस एन श्रीवास्तव, विशेष पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) सतीश गोलचा, उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी वेद प्रकाश आर्य शामिल थे. यह बैठक 30 मिनट से अधिक समय तक चली.
दिल्ली हिंसा: शहीद कॉन्स्टेबल के परिवार को एक करोड़ और एक सदस्य को नौकरी