गणतंत्र दिवस के मौके पर लाल किला हिंसा के बाद से ही फरार आरोपी लक्खा सिधाना अब तक हाथ नहीं आया है. वह पुलिस को लगातार चुनौती दे रहा है. अपने फेसबुक एकाउंट पर लक्खा ने फिर से नया वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में वह ये कहते हुए दिख रहा है कि आंदोलन जीते बिना वापस नहीं जाऊंगा.
मंगलवार की रैली को कामयाबी बताते हुए लक्खा ने दिल्ली पुलिस और केंद्र सरकार के खिलाफ जवाब देने के लिए भी लोगों को भड़काया है. लक्खा पुलिस पर गलत केस लगाने का उल्टा आरोप लगा रहा है.
लक्खा ने पुलिस पर ग़लत केस लगाकर गिरफ़्तार करने का आरोप लगाया. लक्खा ने रैली की कामयाबी पर कांग्रेस और अकाली दल को सियासत ना करने की सलाह दी और दोनों पार्टियों से ज़्यादा भीड़ जुटाने का दावा भी किया. मंगलवार को दिल्ली हिंसा के लिए वांटेड लक्खा सिधाना मंच पर मौजूद था लेकिन पुलिस गिरफ़्तार नहीं कर पाई.
लक्खा सिधाना पूर्व गैंगस्टर है और उसे गणतंत्र दिवस के दिन किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान दिल्ली के लाल किले में हुई हिंसा का मास्टरमाइंड भी बताया जा रहा है. बता दें कि हाल ही में लक्खा ने फेसबुक पर वीडियो जारी कर पंजाब के नौजवानों से बठिंडा में 23 फरवरी को इक्ठा होने का ऐलान किया था.
पंजाब के बठिंडा का रहने वाला लक्खा सिधाना अपराध की दुनिया का बड़ा नाम है. उसके ऊपर कई केस चल रहे हैं और पहले कई मामलों में गिरफ्तारी भी हो चुकी है. लक्खा सिधाना का असली नाम लखबीर सिंह सिधाना है और वो कबड्डी का अच्छा खिलाड़ी रह चुका है, लेकिन अपराध की दुनिया में पैर रखने के बाद उसने अपने नाम और शौक दोनों को छोड़ दिया. लक्खा सिधाना अभी युवाओं को सरकार और सिस्टम के खिलाफ भड़काने का काम करता है. जानकारों के मुताबिक सिधाना चुनाव भी लड़ना चाहता है.
ये भी पढ़ें: 26 जनवरी हिंसा: फरार लक्खा सिधाना किसान रैली में दिखा, जानकारी देने वालों के लिए दिल्ली पुलिस ने रखा है 1 लाख का इनाम