नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने बुधवार की शाम को बताया कि आज उन्हें हिंसा की कोई खबर नहीं मिली. दिल्ली पुलिस के पीआरसो एमएस रंधावा ने कहा कि आज हमें हिंसा की कोई कॉल नहीं मिली. 112 नंबर पर कोई भी इनफॉर्मेशन शेयर कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली हिंसा को लेकर अब तक 18 मामले दर्ज किए गए हैं और 106 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
उपद्रवियों की पहचान की जा रही है- पुलिस
इसके साथ ही एमएस रंधावा ने बताया कि हमने ड्रोन से भी निगरानी की. छतों से पत्थरों को हटाया गया. उपद्रवियों की पहचान की जा रही है. उन्होंने बताया कि हमारे पास सीसीटीवी फुटेज हैं और पुख्ता सबूत हैं. उन्होंने एक बार फिर लोगों से अपील की कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें. लोग 22829334 और 22829335 पर किसी भी मदद और सूचना के लिए कॉल कर सकते हैं.
अब तक 24 लोगों की मौत, 200 से ज्यादा घायल
दिल्ली हिंसा में अबतक 24 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके साथ ही 200 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. वहीं आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हिंसा में मारे गए हेड कॉन्सटेबल रतन लाल के परिवार के लिए एक करोड़ रुपये की मदद का एलान किया. इसके साथ ही केजरीवाल ने एलान किया कि उनके परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी.
एनएसए अजीत डोभाल ने हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा किया
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल ने आज हिंसा प्रभावित मौजपुर का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से बातचीत की. उन्होंने कहा कि ये देश हमसब का है. हम सब को मिलजुल कर रहना है. किसी को डरने की जरूरत नहीं है.
कांग्रेस ने 'शांति मार्च' निकाला, गृहमंत्री का इस्तीफा मांगा
उधर आज कांग्रेस ने दिल्ली हिंसा को लेकर शांति मार्च निकाला. इसमें कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी शामिल हुईं. ये मार्च गांधी स्मृति की तरफ जा रहा था और इसे जनपथ पर ही रोक दिया गया. प्रियंका गांधी ने कहा कि गृहमंत्री अपनी जिम्मेदारी निभाने में असफल साबित हुए हैं, उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए.