नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस को गणतंत्र दिवस पर किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा से संबंधित अब तक 1,700 वीडियो क्लिप और सीसीटीवी फुटेज जनता से प्राप्त हुई हैं. अब इस सामग्री का विश्लेषण करने और दोषियों की पहचान करने के लिए फॉरेंसिक विशेषज्ञों की मदद ली जा रही है.
संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) बीके सिंह ने कहा कि लाल किले और आईटीओ पर हुई हिंसा से जुड़े नौ मामलों की जांच कर रही अपराधा शाखा मोबाइल फोन कॉल के ‘डंप डेटा’ और ट्रैक्टरों की पंजीकरण संख्या की भी जांच कर रही है. सिंह ने कहा कि नेशनल फॉरेंसिक साइंसेज यूनिवर्सिटी की एक टीम को हिंसा से संबंधित वीडियो क्लिप और सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण करने के लिए बुलाया गया है. हिंसा में 394 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. उस दिन एक प्रदर्शनकारी की मौत भी हो गई थी.
दरअसल, दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को प्रमुख समाचार पत्रों में एक अपील जारी की थी, जिसमें लोगों से हिंसा के बारे में कोई सबूत या जानकारी साझा करने के लिए कहा गया था. सिंह ने कहा, 'हमारी अपील के बाद दिल्ली पुलिस को गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा से संबंधित 1700 वीडियो क्लिप और सीसीटीवी फुटेज जनता से मिली हैं. वीडियो के माध्यम से हम हिंसा में लिप्त रहे व्यक्तियों की पहचान करेंगे.'
तस्वीरों का विश्लेषण
उन्होंने कहा कि जांचकर्ता ड्रोन-लगे कैमरों से लिए गए फुटेज और तस्वीरों का भी विश्लेषण कर रहे हैं और लाल किला क्षेत्र में की गई तोड़फोड़ की 3डी मैपिंग कर रहे हैं. शनिवार को फॉरेंसिक विशेषज्ञों की एक टीम ने नमूने लेने के लिए लाल किले का दौरा किया. दिल्ली में 26 जनवरी को किसान यूनियनों ने केंद्र के तीन कृषि कानूनों को रद्द करने की अपनी मांग को रेखांकित करने के लिए ट्रैक्टर परेड निकाली थी, जिस दौरान दिल्ली में हिंसा हुई थी.
कई प्रदर्शनकारी, ट्रैक्टर चलाते हुए लाल किले पहुंच गए थे जबकि उनमें से कुछ ने अपने धार्मिक झंडे उसके गुंबदों और प्राचीर पर लगा दिया था, जहां स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री के जरिए राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाता है. दिल्ली पुलिस ने अपनी अपील में कहा था, 'मीडियाकर्मियों सहित जनता के उन सभी सदस्यों, जो घटनाओं के गवाह हैं या उन्हें उसके बारे में कोई जानकारी है, अपने मोबाइल फोन या कैमरे पर कोई गतिविधि कैद की है, इसके जरिए अनुरोध किया जाता है कि वे आगे आयें और वे अपने बयान/फुटेज/तस्वीर कमरा नंबर 215, दूसरी मंजिल, पुराने दिल्ली पुलिस मुख्यालय में किसी भी कार्य दिवस पर कार्यालय समय के दौरान या 8750871237 या 011-23490094 पर संपर्क करके या ई-मेल के जरिए भेज सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
लाल किला हिंसा: FSL ने अहम सबूत इकट्ठा किए, खून के सैंपल, पैरों और उंगलियों के लिए निशान
लाल किला पर धार्मिक झंडा फहराने और दंगा करने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने देशद्रोह और UAPA के तहत मामला दर्ज किया