नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस ने गणतंत्र दिवस पर किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा के सिलसिले में बुधवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि इस व्यक्ति की पहचान धर्मेंद्र सिंह के तौर पर हुई है. 26 जनवरी को लाल किले पर धार्मिक झंडा लहराने में उसकी भूमिका का पता लगाया जा रहा है.


इस बीच, दिल्ली पुलिस ने गणतंत्र दिवस पर किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हिंसा भड़कने के संबंध में सोशल मीडिया मंचों पर विभिन्न कथित 'फर्जी पोस्ट' करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चार मामले दर्ज किए हैं. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी.


राजस्थान से भी हुई गिरफ्तारी


पुलिस के अनुसार, राजस्थान के चुरु जिले के निवासी ओम प्रकाश धेतरवाल (29) को 200 पुलिसकर्मियों के इस्तीफे की फर्जी खबर के साथ कथित रूप से पुरानी वीडियो साझा करने के लिए गिरफ्तार किया गया है. ऐसी ही फर्जी खबरें पोस्ट करने के आरोप में राजस्थान के भरतपुर से एक और व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है.


फर्जी पोस्ट हटाने को कहा गया


पुलिस की साइबर इकाई ने कुल चार मामले दर्ज किए हैं. दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया मंचों से 'निहित स्वार्थों वाले लोगों की ओर से सोशल मीडिया पर किए गए दुष्प्रचार' से संबंधित पोस्ट हटाने के लिए कहा है.


बता दें कि दिल्ली पुलिस को गणतंत्र दिवस पर किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा से संबंधित अब तक 1700 वीडियो क्लिप और सीसीटीवी फुटेज जनता से प्राप्त हुई हैं. अब इस सामग्री का विश्लेषण करने और दोषियों की पहचान करने के लिए फॉरेंसिक विशेषज्ञों की मदद ली जा रही है.


इसे भी पढ़ेंः
किसान आंदोलन पर Virat Kohli ने किया ट्वीट, जानिए क्या कहा



किसान आंदोलन में दिल्ली पुलिस नहीं कर पाएगी बसों का इस्तेमाल? दिल्ली सरकार का निर्देश- वापस करें 576 DTC बसें