नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के कई हिस्सों में सीएए को लेकर इसके समर्थकों और विरोधियों के बीच झड़प ने उग्र रूप ले लिया. जाफराबाद और मौजपुर इलाकों में सीएए के समर्थन और विरोध में समूहों के बीच झड़प के दौरान आज दिल्ली पुलिस के एक हेड कॉन्स्टेबल की मौत हो गई. इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दिल्ली के लोगों से संयम और शांति बरतने की अपील की है.


राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा, ''दिल्ली में आज की हिंसा परेशान करने वाली है और इसकी निंदा की जानी चाहिए. शांतिपूर्ण विरोध स्वस्थ लोकतंत्र का प्रतीक है लेकिन हिंसा को कभी भी उचित नहीं ठहराया जा सकता. मैं दिल्ली के नागरिकों से आग्रह करता हूं कि वे संयम, करुणा और समझ दिखाएं चाहे जो भी उकसावा हो.'' दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल अनिल बैजल सहित कई नेताओं ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.






प्रदर्शनकारियों उत्तर-पूर्वी दिल्ली के कुछ हिस्सों में दुकानों और गाड़ियों में आग लगा दी. पत्थरबाजी की भी घटना हुई. शाहदरा के डीसीपी घायल हो गए. बाद में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया. दिल्ली पुलिस के मुताबिक उत्तर पूर्वी दिल्ली के करदमपुरी, चांद बाग और दयालपुर में भी हिंसा घटनाएं सामने आई हैं. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें. माहौल के देखते हुए कुछ जगहों पर धारा 144 लागू कर दी गई है.


इस्टर्न रेंज के ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आलोक कुमार ने हिंसा की घटनाओं पर कहा कि पुलिस रणनीतिक तौर पर उन इलाकों में तैनात है जहां गड़बड़ी की संभावना है. इसमें जाफराबाद, सीलपुर, मौजपुर, गौतमपुरी, भजपुरा, चांद बाग, मुस्तफाबाद, वजीराबाद और शिव विहार शामिल है. माहौल को देखते हुए जाफराबाद, मौजपुर-बदरपुर, गोकुलपुरी, जोहरी एनक्लेव और शिव विहार मेट्रो स्टेशन के एंट्री और एग्जिट गेट को एहतियातन बंद कर दिया गया है. ट्रेन वेलकम मेट्रो स्टेशन तक ही जाएगी.