Delhi Violence: हिंसा प्रभावित इलाकों में आज भी सभी स्कूल रहेंगे बंद, परीक्षाएं भी स्थगित
मौजपुर, भजनपुरा और ब्रह्मपुरी में भीड़ ने पथराव और दुकानों में तोड़फोड़ की. हिंसा में अब तक एक हेड कांस्टेबल समेत 13 लोगों की जान जा चुकी है.
नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में भड़की हिंसा के मद्देनजर आज यानी बुधवार को भी नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के सभी जिलों में सभी स्कूल बंद रहेंगे. साथ ही सीबीएसई ने हिंसाग्रस्त ईलाकों के कुल 86 केंद्रों पर 26 फरवरी को होने वाली 10वीं और 12वीं की परीक्षा भी स्थगति कर दी गई है.
बता दें कि मंगलवार को भी हिंसा प्रभावित इलाकों के सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया गया था. अब एक बार फिर बुधवार को भी स्कूल बंद रहेंगे.
बता दें कि संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के मुद्दे पर उत्तर-पूर्वी दिल्ली में मंगलवार को लगातार तीसरे दिन हिंसा हुई. मौजपुर, भजनपुरा और ब्रह्मपुरी में भीड़ ने पथराव और दुकानों में तोड़फोड़ की. हिंसा में अब तक एक हेड कांस्टेबल समेत 13 लोगों की जान जा चुकी है. हिंसा से सबसे अधिक प्रभावित मौजपुर सहित कई स्थानों पर धुआं निकलता देखा गया.
उत्तर पूर्वी और पूर्वी दिल्ली के 86 स्कूलों में 10वीं-12वीं की आज की परीक्षा स्थगित
सीबीएसई द्वारा 26 मई को उत्तर पूर्वी और पूर्वी दिल्ली में होने वाली दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई है. सीबीएसई ने 86 उत्तर पूर्वी और पूर्वी दिल्ली स्कूलों में परीक्षा स्थगित की है जिसकी जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर भी उपलब्ध है. गौरतलब है कि इन इलाकों में बढ़ती हिंसा और तनाव को मद्देनजर रखते हुए यह कदम उठाया गया है और प्रभावित विद्यार्थियों के लिए परीक्षा की नई तारीख की घोषणा जल्द की जाएगी. इन 86 स्कूलों की लिस्ट जारी करते हुए जानकारी दी गई है कि दिल्ली के बाकी हिस्सों में परीक्षाएं अपने तय शेड्यूल के मुताबिक ही आयोजित होंगी.