नई दिल्लीः दिल्ली हिंसा के दौरान फायरिंग करने वाला शाहरुख पुलिस गिरफ्त में आ गया है. क्राइम ब्रांच की पूछताछ में शाहरुख ने अपने हर दिन का हिसाब बताया है. 24 फरवरी को गोली चलाने के बाद वो कहां-कहां रहा, इसके साथ ही उसने क्या किया सभी की जानकारी दी है. शाहरुख ने बताया कि 24 फरवरी को गोली चलाने के बाद वह घर गया. वहां टीवी पर खुद को देखा तो डर गया. इसके बाद वह कपड़े बदल कर गाड़ी से फिर हौज खास गया. जहां रात भर वो हौज खास के क्लब में घूमता रहा.
शाहरुख ने बताया कि उसने हौज खास के क्लब में नाचा और टाइम पास किया. उसने बताया की 25 फरवरी को वो दिल्ली में ही था. उसने बताया कि 25 फरवरी को वह कनॉट प्लेस में गाड़ी पार्किंग में लगा कर सो गया था. इसके बाद 26 फरवरी को शाहरुख गाड़ी से जालंधर चला गया था. वहां किसी का फोन लेकर उसने अपने दोस्त को फोन किया लेकिन उसने मिलने से मना कर दिया क्योंकि उसके दोस्त ने उसे टीवी पर गोली चलाते हुए देख लिया था.
इसके बाद 27 फरवरी को शाहरुख शामली पहुंचा. 28 और 29 फरवरी को शामली में ही अपने किसी दोस्त के पास रहा. वह लगातार टीवी देख रहा था. 1 मार्च को शाहरुख को लगा कि वो पकड़ा जा सकता है. इसलिए वो 1 मार्च से पंजाब की बसों में घूमने लगा. 2 मार्च को फिर से शामली वापस आ गया था. इस बीच क्राइम ब्रांच की टीम को शाहरुख के बारे में पता चल चुका था कि वो शामली में है. क्राइम ब्रांच की टीम ने शामली में बस स्टैंड के पास ट्रैप लगाया और 3 मार्च की सुबह उसे गिरफ्तार कर लिया.
पूछताछ में शाहरुख ने गाड़ी के बारे में बताया है कि जिस गाड़ी से वो घूम रहा था वो गाड़ी उसके चाचा के बेटे की है. गाड़ी रास्ते में कहीं खराब हो गई थी जिसे हरियाणा में किसी गैराज पर रखा गया है. इतना ही नहीं उसने क्राइम ब्रांच की टीम को ये भी बताया है कि पिस्तौल उसने यमुना में फेंक दी है. पुलिस इसकी बात को वेरीफाई कर रही है.
क्राइम ब्रांच के मुताबिक अभी शाहरुख के मोबाइल फोन का सीडीआर का डेटा निकाला जाएगा. जिससे ये पता लगाया जाएगा कि गोली चलाने के बाद उसने किस-किस से बात की है. पुलिस के सूत्रों की माने तो शाहरुख ने गोली चलाने के बाद अपना मोबाइल कहीं फेंक दिया था. लेकिन उसने अपने पास कुछ नम्बर रखे हुए थे और वो जहां जाता था वहां किसी भी राहगीर का फोन लेकर उससे बात कर रहा था.
Delhi Violence: गोकुलपुरी नाले से शवों के निकलने का सिलसिला जारी, अब तक पांच बॉडी बरामद