नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के दंगो में नया मोड़ आया है. प्रवर्तन निदेशालय ने इस मामले के आरोपी और आप पार्टी के निलंबित पार्षद ताहिर खान और कथित संदेहास्पद संगठन पीएफआई के संबंधो की जांच शुरू कर दी है. ऐसे में जांच की दिशा अब इस तरफ मुड़ गई है कि कहीं दंगे पूरी तरह से प्रायोजित तो नहीं थे. साथ ही इस मामले में निलंबित पार्षद ताहिर खान की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं.


ईडी इस मामले मे जहां एक तरफ पीएफआई के बैंक खातों को खंगाल रहा है, वहीं ताहिर और उससे जुडे़ बैंक खातों की जांच भी शुरू कर दी गई है. कहीं इन दोनों के बीच कोई लेनदेन हुआ था या नहीं. ताहिर इस समय दिल्ली पुलिस की रिमांड कस्टडी में चल रहा है.


आम आदमी के निलंबित पार्षद ताहिर के खिलाफ अब तक कुल चार मुकदमें दर्ज हो चुके हैं. इनमें आईबी कर्मी अंकित शर्मा की हत्या समेत दंगा आदि की आपराधिक धाराओं वाले अनेक मुकदमें शामिल हैं. ताहिर के उत्तरपूर्वी दिल्ली स्थित घर से भी आम जनता और पुलिस पर पथराव और बम आदि फेंकने के आरोप हैं. ताहिर दंगो में अपना नाम और वीडियो आने के बाद गायब हो गया था और बाद में उसने कड़कड़डूमा कोर्ट मे सरेंडर किया था जहां से दिल्ली पुलिस ने उसे रिमांड पर लिया हुआ है.


ईडी सूत्रों के मुताबिक ताहिर के खिलाफ दर्ज मामले और उसकी कार्यप्रणाली को देखते हुए ईडी ने उसके खिलाफ जांच शुरू की है, क्योंकि जिस तरह से ताहिर ने पूरे दंगे मे ऑपरेट किया उससे ऐसा लगता है कि उसने हमले की साजिश और सामान पहले से ही तैयार किया हुआ था. इसके लिए बाकायदा हमलावर भी बुलाए हुए थे.


ईडी के एक अधिकारी ने बताया कि आरंभिक जांच के दौरान ऐसा लगा है कि पीएफआई और ताहिर के बीच संबंध भी हो सकते हैं, लिहाजा उस दिशा मे भी जांच की जा रही है. इसके तहत ताहिर समेत उसके जिन नजदीकी लोगों के नाम आए हैं. उनके बैंक खातों की डिटेल खंगाली जा रही है कि कहीं पीएफआई और उनके बीच किसी भी प्रकार का लेनदेन हुआ है या नहीं. इसके साथ ही इस बात की जांच भी की जा रही है कि ताहिर और उसके सहयोगी पीएफआई के लोगों के संबंध में थे या नहीं.

अधिकारी ने कहा कि यदि इस मामले में तथ्य पाए गए तो ताहिर की संपत्ति भी अटैच की जा सकती है. साथ ही पीएफआई से संबध जुड़ने पर दिल्ली पुलिस भी ताहिर के खिलाफ एक और नया मुकदमा या पुराने मुकदमे में नई धाराएं जोड़ सकती है. फिलहाल ताहिर दिल्ली पुलिस की हिरासत में है, जहां से निकलने के बाद ईडी भी उसे पूछताछ के लिए बुला सकती है.

ये भी पढ़ें


YES Bank घोटाले के आरोपी राणा कपूर की ED की हिरासत आज होगी खत्म, कोर्ट में किया जाएगा पेश

Coronavirus: जम्मू कश्मीर में प्राइमरी स्कूल के बाद अब सिनेमा हॉल और आंगनवाड़ी केंद्र भी 31 मार्च तक बंद