Delhi Violence: हिंसा की जांच के लिए दो एसआईटी गठित, अब तक 48 FIR दर्ज
दिल्ली पुलिस के पीआरओ एमएस रंधावा ने जानकारी दी कि आज किसी तरह की कोई घटना नहीं हुई. उन्होंने कहा कि हालात सामान्य हैं. सभी एंगल से जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी, डिटेल शेयर किए जाएंगे.
![Delhi Violence: हिंसा की जांच के लिए दो एसआईटी गठित, अब तक 48 FIR दर्ज Delhi Violence two SIT has been constituted under Delhi Police Crime Branch Delhi Violence: हिंसा की जांच के लिए दो एसआईटी गठित, अब तक 48 FIR दर्ज](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/02/28015742/2020_2img27_Feb_2020_PTI2_27_2020_000142B.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली में दंगों की जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी है और मामलों की जांच के लिए दो विशेष जांच टीम (एसआईटी) गठित की हैं. पुलिस ने अब तक 48 प्राथमिकी दर्ज की हैं. टीमों का नेतृत्व दो पुलिस उपायुक्त जॉय टिर्की और राजेश देव करेंगे. इन टीमों में सहायक पुलिस आयुक्त रैंक के चार अधिकारी भी होंगे और जांच की निगरानी अतिरिक्त पुलिस आयुक्त बीके सिंह करेंगे. दिल्ली हिंसा में मरने वालों की तादाद 38 हो गई है. 11 लोगों की मौत गोली लगने से हुई है.
आज किसी तरह की कोई घटना नहीं हुई- दिल्ली पुलिस पीआरओ
उधर आज दिल्ली पुलिस के पीआरओ एमएस रंधावा ने बताया कि स्थिति सामान्य है. आज किसी तरह की कोई घटना नहीं हुई. पर्याप्त बल तैनात किए गए हैं. 48 एफआईआर दर्ज किए गए हैं. 350 अमन कमिटी की बैठकें की गई हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम लोग सभी मामलों की जांच करेंगे. जांच जारी है. हमारे पास कई फुटेज हैं. जैसे-जैसे सभी मामलों में जांच आगे बढ़ेगी, हम डिटेल शेयर करेंगे. हम सभी एंगल से जांच कर रहे हैं.
स्पेशल सीपी एस एन श्रीवास्तव ने किया फ्लैग मार्च
वहीं आज खजूरी खास के हिंसा वाले इलाकों में स्पेशल सीपी एस एन श्रीवास्तव का फ्लैग मार्च किया. लोगों से बातचीत कर उन्होंने सुरक्षा का भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा कि वे उन्होंने कहा, ''मैं यहां लोगों को आश्वस्त करने के लिए आया हूं कि हम उनके साथ हैं और उनके वेलफेयर के लिए हैं. यहां के लोगों ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है और आश्वासन दिया है कि वे भाईचारे की भावना को वापस लाने के लिए अमन समितियों के माध्यम से मिलकर काम करेंगे.''
हमारा नेता दोषी तो दोगुनी कार्रवाई हो- अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर हिंसा में उनकी पार्टी का नेता दोषी हो तो दोगुनी कार्रवाई होनी चाहिए. दरअसल, आप पार्षद ताहिर हुसैन पर हिंसा के आरोप लग रहे हैं. उनके घर की छत से पत्थर, गुलेल और पेट्रोल बरामद हुए हैं. आप के पार्षद ताहिर हुसैन पर आरोप कि उन्होंने हिंसा भड़काई जिसकी वजह से आईबी अधिकारी अंकित शर्मा की जान चली गई.
हिंसा प्रभावित इलाकों में सीबीएसई की परीक्षा निरस्त
सीबीएसई ने नॉर्थईस्ट जिले और हिंसा प्रभावित इलाकों की 28 और 29 फरवरी को होने वाली परीक्षाएं निरस्त कर दी हैं. बारहवीं के 69 और दसवीं के 86 सेंटरों की परीक्षा रद्द कर दी गई है. सीबीएसई ने इन विषयों की 28 और 29 तारीख को होने वाली परीक्षाएं निरस्त कर दी हैं. दिल्ली के बाकी इलाकों में सीबीएसई के एग्जाम शेड्यूल के मुताबिक ही कराए जाएंगे.
विपक्ष ने राष्ट्रपति से की मुलाकात
विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने दिल्ली हिंसा को लेकर आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्व में एक डेलीगेशन राष्ट्रपति से मिलने पहुंचे. उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया और राष्ट्रपति से अपील की कि उनका इस्तीफा मांगा जाए. राष्ट्रपति से मुलाकात करने वाले पार्टी शिष्टमंडल में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, वरिष्ठ नेता अहमद पटेल, एके एंटनी, गुलाम नबी आजाद, मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला और कुछ अन्य नेता शामिल थे.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)