दिल्ली: मैडम तुसाद में कोहली की एंट्री, पुतले के लिए लेना पड़ा था 200 बार नाप
सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा, लियोनेल मेसी, उसेन बोल्ट, मिल्खा सिंह, मैरी कॉम, क्रिस्टियानो रोनाल्डो, कपिल देव, डेविड बेकहम जैसे खेल जगत के कई अन्य हस्तियों के साथ अब कोहली भी तुसाद की शोभा बढ़ाएंगे.
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने मैडम तुसाद दिल्ली में विश्व जगत की अन्य लोकप्रिय हस्तियों के बीच एंट्री कर ली है. राजधानी दिल्ली में स्थित मैडम तुसाद म्यूज़ियम में बुधवार को कोहली के मोम के पुतले का अनावरण किया गया. इससे खुश कोहली ने कहा कि वो इस अनुभव को अपनी यादों में संजोए रखेंगे. कोहली के इस पुतले में उन्हें बल्लेबाजी करते हुए दिखाया गया है. इसमें उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी पहन रखी है. हालांकि, इसमें उन्होंने हेलमेट नहीं पहना है.
सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा, लियोनेल मेसी, उसेन बोल्ट, मिल्खा सिंह, मैरी कॉम, क्रिस्टियानो रोनाल्डो, कपिल देव, डेविड बेकहम जैसे खेल जगत के कई अन्य हस्तियों के साथ अब कोहली भी तुसाद की शोभा बढ़ाएंगे. इस मोम के पुतले के जरिए कोहली के फैंस को उनके हीरो के नजदीक आने और तस्वीरें लेने का मौका मिलेगा. पुतले की एक फोटो जब कोहली को भेजी गई तब वो बेहद खुश हुए.
कोहली ने कहा, "मैं इसके लिए किए गए काम और प्रयास की सराहना करता हूं. मैडम तुसाद का मुझे चुनना जीवन का एक अतुलनीय अनुभव है. मैं फैंस के प्यार और समर्थन का आभारी हूं. यह अनुभव मेरी जीवन की यादों में सुरक्षित रहेगा." मर्लिन एंटरटेनमेंट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के महाप्रबंधक और निदेशक अंशुल जैन ने कहा, "हम सभी जानते हैं कि यहां क्रिकेट और क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए लोगों में किस तरह का जुनून है. कोहली आज के क्रिकेट के स्टार हैं और दुनिया भर में उनके फैंस की भरमार है. इस प्यार के बढ़ने की वजह से ही मैडम तुसाद दिल्ली में कोहली को शामिल करने का जरूरी फैसला लिया गया."
अंशुल ने कहा कि कोहली के पुतले के निर्माण में छह महीने का समय लगा और 20 कलाकारों ने मिलकर उनके इस मोम के पुतले को तैयार किया. इसके लिए 200 बार उनका नाप लिया गए और कई तस्वीरें भी खींची गई. उनका यह पोज उनकी उपलब्धियों को दर्शाता है.
ये भी पढ़ें मंदसौर में बोले राहुल गांधी 'जो मिट्टी में उतर कर लड़ेगा उसी को मिलेगी सरकार में जगह' बिहार NDA में भूकंप की आहट, JDU के बाद LJP ने 7 सीटें मांगी, कहा- BJP अकेले नहीं जीत सकती मंदसौर में बोले राहुल- PM के दिल में किसानों के लिए जगह नहीं, वह मेड इन चाइना को बढ़ावा दे रहे हैं