नई दिल्ली: दिल्ली सरकार दिल्ली वक्फ बोर्ड का विशेष ऑडिट करा रही है. इसके लिए चार सदस्यीय टीम का गठन किया गया है जो अमानतुल्लाह खान के पिछले कार्यकाल में हुए कामकाज और अनियमितताओं का ऑडिट करेगी. दिल्ली सरकार के राजस्व विभाग की ओर से ऑडिट करने वाली टीम का गठन किया गया है.


दिल्ली वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष अमानतुल्लाह खान ने राजस्व विभाग द्वारा जारी अधिसूचना की कॉपी ट्वीट के ज़रिए साझा करते हुए लिखा, "दिल्ली वक़्फ़ बोर्ड़ के कामों का ऑडिट कराने का दिल्ली सरकार का फ़ैसला काबिले तारीफ़ है. आम आदमी पार्टी की सरकार सिर्फ ईमानदारी की बुनियाद पर बनी थी, अगर ऑडिट रिपोर्ट में ये साबित होता है कि मैंने वक़्फ़ बोर्ड में रहते हुए बेईमानी की तो मुझे वक़्फ़ बोर्ड में रहने का कोई हक़ नहीं."





गौरतलब है कि वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष अमानतुल्लाह खान के कार्यकाल मार्च 2016 से लेकर मार्च 2020 तक में हुई अनियमितताओं की जांच के लिए विशेष ऑडिट कराया जा रहा है. अमानतुल्लाह खान विधानसभा चुनाव के पहले तक वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष थे. इस बार भी वह बोर्ड के निर्विरोध सदस्य निर्वाचित हुए हैं, जिसे दिल्ली सरकार द्वारा अधिसूचित किया जाना बाकी है.


ओवैसी की चुनौती- योगी आदित्यनाथ अगर सच्चे योगी हैं तो 24 घंटे में साबित करें कि मैंने पाकिस्तान की तारीफ की