दिल्ली में लगातार हो रही है भारी बारिश, कई इलाकों में लगा लंबा जाम
जलमग्न हुआ आधा दिल्ली- पानी की निकासी की लचीली प्रणाली की वजह से जगह जगह कई फ़ीट का पानी भरा हुआ नज़र आया. पैदल चलने वालों को समंदर बनी सड़कों पर चलने के लिए भी बहुत मुश्किल से रास्ता मिला.
राजधानी दिल्ली में मौसम सुहाना हो गया न्यूनतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई. लेकिन दिल्ली एक बार फिर से जलमग्न हो गई. दिल्ली में आज सुबह से ही बारिश हो रही है और मौसम विभाग की माने तो आज पूरा दिन दिल्ली में बारिश होती रहेगी. दिल्ली में बारिश के कारण दिन में ही अंधेरा छा गया. गाड़ी चालकों को हेड लाइट जला के सड़कों से गुज़रना पड़ रहा है.
बारिश के बीच लगा जाम - बारिश के बाद अक्सर लम्बा जाम लगना दिल्ली में मानों आम बात हो चली है. लम्बी लम्बी कतारों में गाड़ियां कई मुख्य रास्तो में रेंगती हुई नज़र आई. आई. टी. ओ, प्रगति मैदान, सराई काले खां, डी. एन. डी, आश्रम, दिल शाद गार्डन आदि में मानों गाड़ियों का सैलाब आ गया हो. दिल्ली वालों के लिए ये बारिश राहत से ज़्यादा आफत साबित हो रही है.
जलमग्न हुआ आधा दिल्ली- पानी की निकासी की लचीली प्रणाली की वजह से जगह जगह कई फ़ीट का पानी भरा हुआ नज़र आया. पैदल चलने वालों को समंदर बनी सड़कों पर चलने के लिए भी बहुत मुश्किल से रास्ता मिला. कई स्कूटर और ऑटो तो पानी अंदर चला जाने की वजह से ठप पड़ गए. लोग अपनी गाड़ियों को ठेले की भाती खींचने पर मजबूर थे. लोगों का कहना था के हर साल ही दिल्ली में बारिश के बाद पानी भर जाता है मगर सरकार उसकर सुधार के लिए कोई व्यवस्था नहीं कर रही.
मरीज़ों को भी आ रही है परेशानी- दिल्ली के राम लीला मैदान में लगभग 4 फ़ीट पानी भर गया जिससे आई.एस.बी ती जा रहे लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ा.उससे कुछ दुरी पर आंख का अस्पताल भी है वहां से इलाज करा लौट रही महिला ने कहा के बस पकड़ने जाना है लेकिन डर है के कहीं गड्ढ़े ना हो रास्ते में.पानी की निकासी होने तक का इंतज़ार ही करना पड़ेगा.इससे कुछ ही दुरी पर राम लीला मैदान के पास ही एम.सी.डी का ऑफिस भी है.
दिल्ली में अगले एक हफ्ते तक हो सकती है बारिश- पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी और उमस से लोग परेशान थे बारिश होने से लोगों को गर्मी से ज़रूर राहत मिली है.मौसम विभाग की माने तो 25 अगस्त तक बारिश का सील सिला आगे बढ़ने वाला है.जिसमें 19 और 20 अगस्त को तेज़ बारिश होने की संभावना है.जबकि 21 से 25 अगस्त तक माध्यम से हलकी बारिश हो सकती है.
दिल्ली से सटे राज्यों में बारिश का रेड अलर्ट
एक और दिल्ली एन.सी.आर में बुधवार शाम से ही बारिश का सिलसिला चालू हो गया था. दिल्ली में आने वाले 3-4 दिन तक बारिश युहीं जारी रहेगी.साथ ही साथ मौसम विभाग ने दिल्ली से सटे हुए राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी दी है.दिल्ली से सटे हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान समेत कई राज्यों में तेज़ बारिश की संभावना जताई है.कई राज्यों में भारी बारिश से बाढ़ का ख़तरा भी मंडरा रहा है.जिसके चलते केद्रीय जल आयोग कई राज्यों के लिए बाढ़ का परामर्श भी जारी किया है.इन राज्यों में हिमाचल प्रदेश, हरयाणा, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश शामिल हैं