Delhi Water Crisis and Politics: पूरा उत्तर भारत भीषण गर्मी की मार झेल रहा है. दिल्ली-एनसीआर में तापमान रोज नए रिकॉर्ड बना रहा है. इन सबके बीच देश की राजधानी दिल्ली पानी के संकट से जूझ रही है. दिल्ली के कई इलाकों में लोग पानी के लिए परेशान हैं और इस पानी पर राजनीति भी जबरदस्त हो रही है. आम आदमी पार्टी और बीजेपी के नेता एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं. इन सबके बीच जनता पिस रही है.
एक तरफ दिल्ली के लोग बूंद-बूंद पानी के लिए घंटों लाइन में लगकर एक अलग युद्ध लड़ रहे हैं तो दूसरी तरफ नेता जुबानी जंग में व्यस्त हैं. बात चाहे यमुना के गीता कॉलोनी की हो या ओखला की है. हर जगह लोग पानी के टैंकरों पर निर्भर हैं और तमाम जद्दोजहद के बाद भी हर किसी को इससे पानी नहीं मिल पा रहा है.
रोड पर बीजेपी के नेता
लोग जहां पानी के लिए जंग लड़ रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर बीजेपी के नेता सियासी लड़ाई में पूरी तरह कूद चुके हैं. बीजेपी पूरी दिल्ली में केजरीवाल सरकार के खिलाफ हल्ला बोल रही है. दिल्ली के सभी वॉर्ड्स में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पदयात्रा निकालकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. बीजेपी नेताओं का कहना है कि अगर समय रहते केजरीवाल सरकार एक्टिव हुई होती तो दिल्ली को पानी की बूंद-बूंद के लिए तरसना नहीं पड़ता.
आप सरकार भी धरने पर बैठने को तैयार
बीजेपी जहां पदयात्रा निकाल रही है तो दिल्ली सरकार भी अब धरने पर बैठने की तैयारी में है. जल मंत्री आतिशी के निशाने पर पड़ोसी राज्य हरियाणा है, जहां बीजेपी की सरकार है. आतिशी का कहना है कि हरियाणा पानी रोक रहा है, जिस वजह से दिल्ली में पानी का संकट गहरा रहा है. हिमाचल सरकार हमें पानी देने को तैयार है लेकिन हरियाणा सरकार उस पानी को भी नहीं आने दे रही है. आतिशी का कहना है कि उन्होंने पीएम मोदी को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि दिल्ली के लोगों को पानी दिलवाएं लेकिन अगर दिल्ली वालों को 21 तारीख तक 100 mgd पानी नहीं दिया तो मैं अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठूंगी.
ये भी पढ़ें
Arvind Kejriwal Bail Plea: जेल में ही रहेंगे अरविंद केजरीवाल या मिलेगी बेल, आज होगा फैसला