Delhi Water Crisis: दिल्ली में गहराया जलसंकट, कल कई इलाकों में प्रभावित रहेगी पानी की सप्लाई
Delhi Jal Board: दिल्ली सरकार का आरोप है कि हरियाणा युमना में कम मात्रा में कच्चा पानी छोड़ा रहा है. जिस वजह से वजीराबाद, चंद्रावल और ओखला में जल शोधन संयंत्रों से जल उत्पादन प्रभावित हुआ है.
![Delhi Water Crisis: दिल्ली में गहराया जलसंकट, कल कई इलाकों में प्रभावित रहेगी पानी की सप्लाई Delhi Water Crisis Water supply will be affected in many areas of Delhi tomorrow ann Delhi Water Crisis: दिल्ली में गहराया जलसंकट, कल कई इलाकों में प्रभावित रहेगी पानी की सप्लाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/17/cca295fe86de9d020a56ad5921b4bfad_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Water Crisis: देश की राजधानी दिल्ली में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है. इसी गर्मी के बीच कल दिल्ली वासियों को पानी की किल्लत का भी सामना करना पड़ सकता है. दिल्ली जल बोर्ड (Delhi Jal Board) ने लोगों को आवश्यकता अनुसार पर्याप्त मात्रा में पानी इकट्ठा करके रखने की सलाह दी है.
दरअसल देश में बढ़े तापमान की वजह से नदियों के जलस्तर में गिरावट देखने को मिल रही है. दिल्ली जल बोर्ड के मुताबिक वजीराबाद वाटर वर्क्स में युमना का सामान्य जलस्तर 674.50 फ़ीट की तुलना में घटकर 669.4 फ़ीट तक पहुंच गया है.
Water supply shall be affected since the morning of 17.05.2022 & till the pond level improves to normal.#DJB4U #DjbOnMissionMode #DJBWaterAlert pic.twitter.com/kTJcrKxGHW
— Delhi Jal Board (@DelhiJalBoard) May 16, 2022
कब तक आपूर्ति रहेगी प्रभावित ?
वहीं दिल्ली सरकार का आरोप है कि हरियाणा युमना में अपेक्षाकृत कम मात्रा में कच्चा पानी छोड़ा रहा है. जिस वजह से वजीराबाद, चंद्रावल और ओखला में जल शोधन संयंत्रों से जल उत्पादन प्रभावित हुआ है. दिल्ली जल बोर्ड के मुताबिक कल दिनांक 17-05-2022 की सुबह से पानी का जलस्तर सामान्य होने तक पानी की आपूर्ति प्रभावित रहेगी.
कौन से इलाके होंगे प्रभावित ?
दिल्ली के कुछ इलाके जैसे कि सिविल लाइंस, हिन्दू राव अस्पताल और आसपास के क्षेत्र, कमलानगर, शक्तिनगर और आसपास के क्षेत्र, करोल बाग, पहाड़गंज और एनडीएमसी क्षेत्र, पुराना और नया राजेंद्र नगर, पटेल नगर (पूर्व और पश्चिम), बलजीत नगर, प्रेम नगर, इंद्रपुरी और आसपास के क्षेत्र, कालकाजी, गोविंदपुरी, तुगलकाबाद संगम विहार अंबेडकर नगर प्रहलादपुर और आसपास के क्षेत्र ,रामलीला मैदान, दिल्ली गेट, सुभाष पार्क, मॉडल टाउन, गुलाबी बाग, पंजाबी बाग, जहांगीरपुरी, मूलचंद, साउथ एक्सटेंशन, ग्रेटर कैलाश, बुराड़ी और आसपास के क्षेत्र, छावनी क्षेत्र और दक्षिणी दिल्ली के कुछ हिस्से.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)